यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है । लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA ने अपने 4500 प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही 30 जुलाई 2020 से प्रारम्भ कर रहा है ।
इसके लिए योग्यता यह है कि आपकी आय 3 लाख रुपये वार्षिक से कम हो और आपके नाम मे कही और जमीन या मकान न हो । आप लखनऊ में रहते ही और सूडा में आपका पंजीकरण पहले से हो ।
LDA ने रेजिस्ट्रेशन राशि 5000 रुपये रखी हुई है । मकान की कीमत 6.5 लाख है । जिसमे से 2.5 लाख राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा जबकि बाकी 4 लाख का भुगतान आपको स्वयं करना होगा ।
रेजिस्ट्रेशन के लिए LDA शहर के कई स्थानों पर सुविधा प्रदान करेगा । इसके अतिरिक्त आप स्वयं ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते है । इन आवासों का रेरा पंजीकरण LDA प्राप्त कर चुका है । लखनऊ शहर में फ्लैट पाने का आपका सपना अब जल्द पूरा होगा । समस्त कागजो को रेडी रख करके आप इसका लाभ 30 जुलाई से ले सकते है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know