देश मे कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है । कई राज्यो ने कोरोना इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अनुमति दे दी है जिनकी इलाज धनराशि आम आदमी के पॉकेट पर भारी पड़ने वाली है ऐसे में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक बड़ा फैसला लिया है और कोरोना महामारी के लिए कोरोना पॉलिसी लाने के लिए बीमा कंपनियों को निर्देशित किया है ।
इस तरह की स्वस्थ बीमा पॉलिसी को लगभग 29 बीमा कंपनियां ले आए सकती है । ये पॉलिसी काम अवधि की होगी 3.6 माह,6.6 माह और 9 महीने की हो सकती है । जिसमे बीमा सुरक्षा 50000 से लेकर 5 लाख तक होगा ।
इन पॉलिसी में सभी बीमा कंपनियों का प्रीमियम समान होगा । इसी कड़ी में देश की बड़ी कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने यह पॉलिसी बाजार में उतार दी है । अब कोई भी व्यक्ति इसे ले सकता है । इसमें प्रीमियम एक बार दिया जाएगा जो 447 से लेकर 5630 तक होगा । यह निर्भर करेगा कि आप बीमा कवर कितना लेना चाहते है ।
इस पॉलिसी के ले लेने पर टेस्ट, एम्बुलेंस और इलाज के सभी खर्च कवर होंगे । यदि आप इलाज के लिए होम क्वारंटाइन होते है तो घरों में 14 दिन के देखभाल का खर्च भी इसमें शामिल है । आयुर्वेद, होम्योपैथ समेत दूसरे इलाज के विकल्प भी इस पॉलिसी के दायरे में आएंगे ।
बजाज अल्लिज़ के अलावा, मैक्स बूपा, hdfc एर्गो और भारती एक्सा ने प्रीमियम की घोषणा कर दी है जो 50000 कि सुरक्षा के लिए 447 रुपये मात्र होगा ।
इस महामारी में कोरोना सुरक्षा पॉलिसी न केवल बेहतर विकल्प है सभी के लिए बल्कि इलाज के खर्चो में सहूलियत मिलेगी । जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है यह पॉलिसी सबके लिए जरूरी है ।
इस तरह की स्वस्थ बीमा पॉलिसी को लगभग 29 बीमा कंपनियां ले आए सकती है । ये पॉलिसी काम अवधि की होगी 3.6 माह,6.6 माह और 9 महीने की हो सकती है । जिसमे बीमा सुरक्षा 50000 से लेकर 5 लाख तक होगा ।
इन पॉलिसी में सभी बीमा कंपनियों का प्रीमियम समान होगा । इसी कड़ी में देश की बड़ी कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने यह पॉलिसी बाजार में उतार दी है । अब कोई भी व्यक्ति इसे ले सकता है । इसमें प्रीमियम एक बार दिया जाएगा जो 447 से लेकर 5630 तक होगा । यह निर्भर करेगा कि आप बीमा कवर कितना लेना चाहते है ।
इस पॉलिसी के ले लेने पर टेस्ट, एम्बुलेंस और इलाज के सभी खर्च कवर होंगे । यदि आप इलाज के लिए होम क्वारंटाइन होते है तो घरों में 14 दिन के देखभाल का खर्च भी इसमें शामिल है । आयुर्वेद, होम्योपैथ समेत दूसरे इलाज के विकल्प भी इस पॉलिसी के दायरे में आएंगे ।
बजाज अल्लिज़ के अलावा, मैक्स बूपा, hdfc एर्गो और भारती एक्सा ने प्रीमियम की घोषणा कर दी है जो 50000 कि सुरक्षा के लिए 447 रुपये मात्र होगा ।
इस महामारी में कोरोना सुरक्षा पॉलिसी न केवल बेहतर विकल्प है सभी के लिए बल्कि इलाज के खर्चो में सहूलियत मिलेगी । जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है यह पॉलिसी सबके लिए जरूरी है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know