लखनऊ की PGI थाने की पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरप्तार किया है जिसकी तलाश काफी दिनों से थी | अपराधी पर रुपया 50000 के ईनाम की घोषणा थी जबकि 38 केस उसके खिलाफ दर्ज है | अपराधी का नाम है राम नवाज सिंह थारियाव थाना जिला फ़तेह पुर का रहने वाला है अपराधी | यह अपराधी फ़तेह पुर, सुल्तानपुर और लखनऊ में हत्या जैसे अपराधो में संलिप्त था |
आरोपित अपराधी से पूछताछ जारी है जल्द ही इसके साथियों को पकड़ा जा सकता है | आपको बता दे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चल रहा है | जिसमे रोज बड़े बड़े अपराधी पकडे जा रहे है या लड़ाई में ढेर हो जा रहे है | कई बाहुबली अपराधी भी अपने जान का जोखिम बता रहे है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know