जॉन अब्राहम की हिट फिल्म सत्यमेव जयते की
सिक्वल सत्यमेव जयते-2 बनने के लिए तैयार थी जिसकी सूटिंग मुंबई में होनी थी पर कोरोना
वायरस के चलते लॉक-डाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इस फिल्म की सूटिंग नही
की जा सकी | इस अवधि में फिल्म की स्क्रिप्ट को और बेहतर बनाया गया है और इस फिल्म
की सूटिंग अब लखनऊ में होगी |
आपको बता दे इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी
है यह फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज़ होनी थी | यह एक एक्शन पैक फिल्म है इसमें
पुलिस राजनेताओ उद्योग पतियों के साथ-2 आम आदमी के करप्शन को दिखाया जायेगा | अब
इसकी सूटिंग सितम्बर 2020 से लखनऊ में होगी |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know