लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है । पिछले 24 घंटे में 7 लोगो की मौत हुई है जबकि 297 नए कोरोना संक्रमण मिले है ।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं-

प्रदेश में  एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 है-

पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है-

अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है-

कल प्रदेश में 50697 सैंपल्स की जांच की गई है-

अब तक प्रदेश में कुल 1705348 सैंपल्स की जांच की गई है-

कल 5-5 सैंपल के 2879 पूल और 10-10 सैंपल के 268 पूल लगाए गए-

5-5 सैंपल के 2879 पूल में से 481 में पॉजिटिविटी देखी गई-

10-10 सैंपल के 323 पूल में से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई-

अब तक सर्विलांस से 33995 इलाकों में 1,33,06,810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,77,18,224 लोग रहते हैं-

प्रदेश में अब कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56164 हो गई है-

इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69633 लोगों की पहचान की गई है जिनमें कोई न कोई लक्षण मिले हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने