पांच लाख के इनामी
बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ कोई ऐसा है जो
अभी तक पकड़ में नही आ पाया है जिसकी तालाश कानपुर के बड़े केस के लिए अभी तक जारी
है | विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे पर पुलिस ने 20 हजार रूपये की इनाम राशि
भी रखी है पर अभी तक उसका पता नही चल पाया है | पुलिस ने लखनऊ के कृष्णा नगर
कोतवाली में जालसाजी और अन्य धाराओं में उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की हुई है |
छापेमारी, सर्वीलेंस और उसके परिजनों से लगातार पूछताछ जारी है पर अभी तक उसका पता
नही चल पाया है |
आपको बता दे की
विकास दुबे का केस एक हाई-प्रोफाइल केस रहा है जिसके विषय में SIT भी गठित की गयी
है और विपक्ष सरकार पर अनेको प्रश्न भी कर रहा है | हाल ही में कई कॉल रिकॉर्डिंग
वायरल होने से इस केस की नई नई बाते लोगो के सामने आ रही है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know