कोरोना वायरस की वजह से अनेको लोगो ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समस्याए झेल रहे है | पर एक ऐसी खबर झारखण्ड के धनबाद जगह से आ रही है जो आपके दिल को व्यथित कर देगी | ऐसे जानकर आपका एक बार विश्वास भी टूट सकता है | पर यह सत्य घटना है, जो कोरोना की सबसे बड़ी चोट किसी परिवार पर कही जा सकती है |
मामला चार जुलाई 2020 का है जहाँ एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 88 वर्ष की थी बोकारो के एक नर्सिंग होम में भर्ती थी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी | मरने के पश्चात् जाँच से पता चला की महिला कोरोना संक्रमित थी | रिपोर्ट आने के पहले ही बेटो ने मिलकर माँ की अर्थी को कन्धा दिया और अंतिम क्रियाकर्म कर दिया | एक के बाद एक 5 बेटो की मृत्यु कोरोना वायरस से हो गई | पुरे परिवार, इलाके के साथ पुरे शहर में कोहराम मचा हुआ है | बताया जा रहा है की मृतक महिला और उसके बेटों की मृत्यु के पश्चात् परिवार के अन्य सदस्यों की तबियत अभी भी ख़राब चल रही है | मात्र 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 6 लोगो की मृत्यु कोरोना वायरस से हो चुकी है |
संभवतः पुरे देश में इस तरह की यह एकलौती घटना है जिसे सुनकर सभी कोई स्तब्ध हो जा रहा है | महिला के बेटो की मौत रांची के रिम्स कोविड अस्पताल और केन्द्रीय अस्पताल में हुई है | बताया जा रहा है की 88 वर्षीय महिला दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने झारखण्ड अपने घर आई हुई थी |

  

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. अब धीरे धीरे लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे है, इसिलिये कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है।
    लोगो को जागरूक होना चाहिए और सरकार को भी उचित कदम उठाना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने