सीबीएसई बोर्ड 10 और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है । लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने इतिहास रच दिया है । उन्हें 12वी की परीक्षा में कुल 600 नंबरों में से 600 नंबर मिले हैं । यह न केवल उनके लिए गर्व की बात है बल्कि लखनऊ के लिए बड़ा सम्मान है । वो माँ बाप जो बेटियों को नही पढ़ाते उनके लिए एक प्रेरणा है। दिव्यांशी नवयुग रेडियंस स्कूल लखनऊ में पढ़ती है और लखनऊ के गणेश गंज इलाके में इनका मकान है ।
इतिहास, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंश्योरेंस, संस्कृत और इंग्लिश विषयों में 100 फीसदी मार्क्स आए हैं । दिव्यांशी जैन एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । इनका यह प्रदर्शन लाखो लोगो के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
दिव्यांशी के पिता राजेश जैन स्टेशनरी का व्यवसाय करते हैं और मां सीमा जैन ग्रहणी हैं, बड़ी बहन श्रेयांशी जैन स्नातक में पढ़ती हैं ।
परीक्षा में टॉप करने वाली दिव्यांशी जैन सोशल मीडिया से काफी दूर रहीं और उनका कोई भी सोशल अकाउंट नहीं है । अपनी सफलता का सारा श्रेय मा बाप परिवार और गुरुजन को दिया ।
इतिहास, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंश्योरेंस, संस्कृत और इंग्लिश विषयों में 100 फीसदी मार्क्स आए हैं । दिव्यांशी जैन एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । इनका यह प्रदर्शन लाखो लोगो के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
दिव्यांशी के पिता राजेश जैन स्टेशनरी का व्यवसाय करते हैं और मां सीमा जैन ग्रहणी हैं, बड़ी बहन श्रेयांशी जैन स्नातक में पढ़ती हैं ।
परीक्षा में टॉप करने वाली दिव्यांशी जैन सोशल मीडिया से काफी दूर रहीं और उनका कोई भी सोशल अकाउंट नहीं है । अपनी सफलता का सारा श्रेय मा बाप परिवार और गुरुजन को दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know