कोरोना संक्रमण की
बढ़ती गति को देखते हुए कानपुर रोड स्थित लोकबन्धु अस्पताल ने अपने यहाँ इलाज के
लिए 100 कोरोना बेड की वृद्धि की है अब इस अस्पताल में कुल 200 कोरोना बेड उपलब्ध
हो गए है | पिछले कुछ दिनों से भरी संख्या में कोरोना संक्रमण लखनऊ में बढ़ रहा है
शासन स्तर के कई बड़े निर्णय और कार्यवाही की जा रही है जिसमे कम लक्षण वाले मरीजो
को घर पर रहकर इलाज के साथ साथ सही से कार्य न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ
कार्यवाही का भी फरमान जारी किया गया है |
अस्पताल के निदेशक
ने कहा है की अस्पताल में स्टाफ की कमी है जिसके लिए शासन से निवेदन किया गया है
और जल्द उम्मीद है मिलने की जिससे बेहतर ढंग से लोगो का इलाज हो पायेगा | पर अछि
बात यह है की 100 बेड बढ़ने से और लोगो को इलाज प्राप्त हो सकेगा |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know