आशा का दीप
धरती झूमेगी,फिजाएँ लहराएंगी-फिर लौट वह सुबह जल्द आएगी।
शिक्षा-मंदिरों के कपाट खुलेंगे-हम सब आपस में फिर मिलेंगे।।
बस आशा का दीप जलाए रखना.....।
गगन-चुंबी इमारतें फिर जगमगाएगी-निशा,आशा की भोर ले आएगी।
अपने-अपनों से गले मिल पायेंगे-हम सब मिलकर फिर उत्सव मनायेंगे।।
बस आशा का दीप जलाए रखना.....।
जीवनदायिनी वायु हृदय को प्रफुल्लित बनाएगी-रिम-झिम बरसती बूंदे मन को बहलाएगी।
सगे-संबंधी मिल बैठ फिर बतियायेंगे-हम सब फिर मिलकर राजभोग खायेंगे।।
बस आशा का दीप जलाए रखना.....।
चारों तरफ हरी-भरी फसलें लहराएगी-जीत भारत का मस्तक ऊपर उठायेगी।
मंत्री-प्रधानमंत्री फिर इतरायेंगे-डॉक्टर-नर्स व मरीज सब मित्र बन जायेंगे।।
बस आशा का दीप जलाए रखना.....।
अध्यापक-विद्यार्थी में वार्तालाप फिर हो पाएगी-सुरसा बनती परेशानी फिर शीश झुकाएगी।
मजदूर फिर निर्माण कार्यो में जुट जायेंगे-आम आदमी रोजी रोटी कमा कर ही घर आयेंगे।।
बस आशा का दीप जलाए रखना.....।
कोरोना महामारी एक दिन अवश्य हार जाएगी-ईश्वर में आस्था इसके चंगुल से हमें छुडाएगी।
ज्ञान-विज्ञान मिल कर नई दिशा दिखाएंगे-हम सब अवश्य ही जीत जायेंगे।
बस आप आशा का दीप जलाए रखना.....।
लेखिका
रजनी बाला
प्रिंसिपल, शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know