आजकल के युवाओं में तनाव
देश के युवाओं का एक हिस्सा होने के नाते अपने कुछ विचार इस विषय पर प्रकट करना चाहती हूंँ ।
तनाव के मुख्य कारण :-
प्रथम आने की होड़
अगर अभी देखा जाए तो हमें अपने माता पिता एवम् गुरुजी से यही सुनने को मिलता है कि 98% मार्क्स लाओगे तो ही कुछ हो सकता है । कोई बच्चा जिसे ज्यादा बुद्धि है और कम मार्क्स लाता है तो वह बेवकूफ़ है और कोई बच्चा जिसे कम बुद्धि है, गलत तरीके से ज्यादा मार्क्स लाता है तो वह तेज है । इससे अधिक बुद्धि रहते हुए भी कम मार्क्स लाने वाले बच्चे तनाव में आ जाते हैं।
संबंध
आजकल के युवाओं को ये लगता है कि उनकें माँ पापा के द्वारा दिया गया प्यार उनके लिए पर्याप्त नहीं है ।और वो अपनी इसी सोच की वजह से गलत संगत में आकर लड़कें और लड़कियांँ नया साथी की खोज में निकल पड़ते हैं। उन्हें अपने माता पिता की शिक्षा सही रास्ता दिखाने पर भी गलत लगती है । जिस कारण वो मुसीबत में पर जाते है और युवाएँ तनाव में आ जाते है।
दिखावेपन की दुनिया
दिखावा करना तो आजकल के युवाओं में नया प्रचलन है । यह अपने इस शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक का सकते है । इस दिखावेपन की दुनिया में बहुत हद तक माता पिता का भी हाथ रहता है अपने बच्चें की हर अजीबो गरीब चीज की मांग को पूरा करने के लिए माता पिता भी लालायित रहते हैं। जब माता पिता उन चीजों की मांग को नहीं पूरा कर पाते है तो युवाएँ तनाव में आ जाते है और गलत रास्ते पर चले जाते है ।
मोबाइल की दुनिया में जीना
अभी के युवाओं को अपनों से ज्यादा मोबाइल के दोस्त अजीज है । घर में माँ पापा भाई बहन और सभी के साथ रहते हुए भी ये अपनी मोबाइल की दुनिया में रहते है । अलग अलग अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को आईडल मानते हुए उनके नक्शे कदम पर चलते है । शरीर के अलग अलग अंग पर टैटू बनवाना,तरह तरह के कपड़े पहनना उनका यही उद्देश्य रहता है। वो सोचते की हम ऐसा करेंगे तो हम भी दुनिया में छा जाएंगे जोकि होता नहीं है और वो तनाव ग्रस्त हो जाते है ।
एेसे ही और भी कई कारण है जिससे युवाओं में तनाव देखने को मिलता है । युवाओं को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए ।अपने किसी भी समस्या के समाधान के लिए माँऔर पापा पर विश्वास होना चाहिए दोस्तों पे नहीं । हर समस्या का समाधान आत्म हत्या और तनाव नहीं है ।
हम सब युवाओं से कहना चाहते है कि माँऔर पापा से अच्छा कोई दोस्त हो ही नहीं सकता ।
धन्यवाद
अश्लेषा सिन्हा
कक्षाः-१०
पता - 28 एम . न. दास लेन ठाकुर भवन जोग्सार भागलपुर 812001
शानदार लेखनी
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई।।।
शानदार लेखनी
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई।।।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know