आज मै किसी पहचान की मोहताज नहीं हूँ सभी मुझे
जानते है, फिर भी मै अपना परिचय आपसे करा दु “मै शराब” हूँ | कुछ लोग मुझे मदिरा
या सुरा भी कहते है | मेरी पहचान कई अन्य नामों से भी है जैसे रम, विस्की, चुलईया,
महुआ, ब्रांडी, जीन, बीयर, हँडिया, ताड़ी इत्यादि | ऐसा भी नहीं है की सिर्फ यही
नाम और पहचान है मेरी, देश के अलग-अलग हिस्से मे लोग मुझे अनेकों नाम से संबोधित
करते है | कुछ लोग मुझे देशी कहते है जबकि कुछ विदेशी कहते है | मेरा सम्मान
दुनियाँ भर मे स्थापित हो चुका है | इतना ही नहीं एक देश दूसरे देश को मेरा आयात
निर्यात करना न आवश्यक है बल्कि अत्यंत जरूर भी है | मेरे ऊपर सरकार और देश अलग-अलग
दर से कर लगाते है |
मेरा उपयोग सभी तबके के लोग करते है | पर मै अधिक
प्रिय युवाओं को हूँ जो छिप कर मेरा सेवन करते है | मेरे लिए लोग बहाना तलाशते है
| कोई मेरा सेवन मंगलवार को नहीं करता, कोई शनिवार, कोई सावन मे, कोई नवरात्रि मे,
कोई रमजान मे कोई ईद को | कुछ ऐसे भी है जिन्हे दिन वार समय से कोई मतलब नहीं |
कोई मुझे खुशी मे अपनाता है तो कोई मुझे गम मे अपनाता है | हाँ मै शराब हूँ | कोई
अपने जीवन से खुश नहीं, कोई शौक की वहज से मुझे अपनाता है | कोई निराशा की वजह से
तो कोई आशा टूटने की वजह से | किसी के पास पैसा नहीं है इसलिए, किसी के पास पैसा
है इसलिए अपनाता है मुझे |
मै अनेकों लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हूँ,
मेरा प्यार इतना गहरा है की कुछ लोग मुझे छोड़ना नहीं चाहते, जबकि मै कुछ लोगों को
तभी छोड़ती हूँ जब वो दुनियाँ से चले जातें है | मै लोगों को इस संसार मे रहते हुए
भी उन्हे अपनी दुनियाँ का राजा बनाती हूँ | लोग कहते है मेरे मे नशा है और मै कहती
हूँ मै तुम्हारे हर मर्ज की दवा हूँ | इतना ही नहीं मेरी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गयी है
की मेरे ऊपर कई फिल्मे तक बन चुकी है | अक्सर फिल्मों के लीड रोल के हीरो या विलेन
मेरा सेवन करते पाए जाते है | मेरे ऊपर एक गाना बहुत प्रसिद्ध है जो अमिताभ जी पर
फिल्माया गया है |
मैंने लाखों लोगों को बर्बाद किया है | मैंने
कई लोगों के परिवार को तोड़ा है | मै लोगों को इतना आत्म केंद्रित बना देती हूँ की
वो मेरे अलावा किसी के बारे मे सोच ही नहीं सकते | यहाँ तक की लोग अपनी बीबी,
बच्चों और जिम्मेदारियों तक लो भूल जाते है | मै कॉर्पोरेट की हर जरूरत हूँ | मै
अगर अमीरों के घरों मे होती हूँ तो उसे लोग स्वीकार करते है जब मै गरीबों के घर मे
होती हो तो लोग बुरा मानते है | चौराहे की दुकान से कोई मुझे खरीद कर पीता है तो
लोग उसे संदेह की दृष्टि से देखते है वही कोई फाइव स्टार होटल मे बैठ कर पीता है
तो लोग उसे बड़ा आदमी कहते है | आपको जानकर बड़ा ताज्जुब होगा की मेरी खुद की कई
बहने है और उनमे से सब की अपनी अलग-अलग कीमत और पहचान है |
मेरी आवश्यकता कई काम करने कराने, चुनाव जीतने,
व्यवसाय को सफल बनाने, शादी व्याह, विभिन्न पार्टी से लेकर कई महत्वपूर्ण मौकों पर
होती है | मेरे बिना सब अधूरा रहता है | क्राइम की कई वजहों मे मेरा भी महत्वपूर्ण
स्थान है | कुछ महीने पहले तक मै सिर्फ गलत कामों की वजह से जानी जाती थी | पर आज की इस आधुनिक महामारी जिसे आप कोरोना
वायरस कहते है उससे बचाने मे भी मेरा अहम रोल है | सब कहते है की एल्कोहल बेस
सनीटाइजर से हाथ धोने से वायरस नहीं फैलता | जीवन मे पहली बार मुझे लोग अपना जीवन
बचाने मे भी मेरा प्रयोग कर रहे है, जबकि आज तक मै जीवन को बर्बाद करने के लिए
जानी गयी हूँ | मुझे खुशी दोनों मे है |
आपको लग रहा होगा की मै इतनी बुरी हूँ तो आज तक
मै बाजार मे क्यों हूँ | कई संगठन मेरा विरोध वर्षों से कर रहें है पर आज तक मेरा
एक बाल भी बाका नहीं कर पाए है | कई संगठन, अस्पताल मेरे से अधिक प्यार करने वालों
का उपचार करते है | पर उनमे से गिने चुने ही मेरी पकड़ से बाहर हो पाते है | मेरी
सफलता का श्रेय सरकार को है और सरकार की मुख्य आय का श्रेय मुझे क्योंकि सरकार मुझ
पर प्रतिबंध लगाती नहीं और मै सरकार के कर का मुख्य हिस्सा हूँ | कुछ राज्यों ने
मुझ पर प्रतिबंध भी लगाया है पर मेरी पहुच से आज तक वो फ्री नहीं हो पाए | मेरी
हैसियत और महत्व समाज मे इतना अधिक है की कोरोना वायरस की इस महामारी मे भी कल से
मै पुनः बाजार मे, थोड़े आराम के बाद आने जा रही हूँ | जबकि मै आवश्यक सेवाओ मे
नहीं हूँ | गर्व है मै शराब हूँ .. .. ..
drajaykrmishra@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know