फ़्रेंकलिन टेम्पलटन ने अपने म्यूचुअल फंड स्कीम के 6 डेब्ट फंड को लिक्विडिटी की समस्या का हवाला देते हुए बंद कर दिया है | कम्पनी के इन 6 स्कीमो मे लगभग 28 हजार करोड़ रुपये है | कम्पनी का कहना है की निवेशक तेजी से पैसा निकाल रहें है और कम्पनी के पास पैसों की तंगी हो सकती है इसलिए इन फंडों को बंद किया जा रहा है | रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने लिक्विडिटी की समस्या से पार पाने के लिए रुपया 50 हजार करोड़ रुपये की सहायता म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को किया है | जिससे निवेशकों का भरोसा इस क्षेत्र मे बना रहे | पर कही न कही म्यूचुअल फंड निवेशको मे संदेह और भविष्य की अनिश्चितता सता रही है | कई निवेशकों का मानना है की डेब्ट फंड का यह हाल है तो बाकी श्रेणी के फंड का क्या हाल होगा | यहाँ आपको बता दे की डेब्ट फंड सबसे सुरक्षित फंड माने जाते है | हालांकि इन फंड मे रिटर्न थोड़ा कम रहता है | फ़्रेंकलिन टेम्पलटन ने अपने हालिया बयान मे कहा है की निवेशकों के पैसे पूर्ण रूप से सुरकक्षित है और तय समय के पश्चात वापस किया जाएगा |

म्यूचुअल फंड निवेशकों मे कई भ्रांतियों का होना स्वाभाविक है पर वास्तविकता को समझना भी उतना जरूरी है जितना आपके निवेश किए गए पैसों की सुरक्षा जरूरी है | म्यूचुअल फंड कम्पनिया अलग क्षेत्र मे आपसे प्राप्त पैसों को जमा करती है और प्रतिदिन की वैल्यू के आधार पर नैव (nav) जारी करती है जिसके आधार पर लोग उस स्कीम मे क्रय - विक्रय करते है | कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने नगद धनराशि का संचय अपने पास करना शुरू कर दिया है | भय, डर, और अनिश्चितता के इस माहौल मे कई निवेशक घबरा कर पैसा निकालने मे लगे है | जिससे कई निवेश का मूल्य कम हो गया है | ऐसे मे यदि भारी संख्या मे निवेशक पैसा निकालने चल पड़ेगे तो निवेशक और कम्पनी को बड़े हानि की संभावना है इस हानि से बचने के लिए कम्पनी ने अपने कुछ फंड पर प्रतिबंध लगाया है |

सेबी के नियमों के अधीन म्यूचुअल फंड कंपनियाँ कार्य करती है और अधिकांश पैसा शेयर मार्केट मे लगा होता है इसके साथ-साथ कई कंपनियों मे भी निवेशित होता है | उनकी परफॉरमेंस के मूल्यांकन के आधार पर नैव की गणना करके लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है म्यूचुअल फंड की स्कीम मे क्रय विक्रय करने के लिए | म्यूचुअल फंड मे सबसे लोकप्रिय तरीका निवेश का sip को माना जाता है | जिसमे करोड़ों लोगों के द्वारा नियमित निवेश किया जाता है |

कोरोना वायरस की वजह से न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नुकशान हुआ है बल्कि म्यूचुअल फंड के निवेशकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है | तो क्या यह समझा जाये की म्यूचुअल फंड मे निवेशित राशि डूब जाएगी | क्या म्यूचुअल फंड उद्योग बंदी की कगार पर आ जाएगा | क्या म्यूचुअल फंड से सारे पैसे निकाल लेने चाहिये | ऐसे ढेरों प्रश्न कई लोगों के मन मे चल रहे होंगे | आज आप म्यूचुअल फंड मे निवेश की वैल्यू देखते होंगे तो आपको अप्रत्याशित हानि दिख रही होगी | खास कर एक बार के निवेशकों मे | जो निवेशक sip के जरिए पैसा निवेश कर रहे है उनको कम हानि दिख रही होगी | ऐसे मे आपके ढेरों प्रश्नों के समाधान के लिए यह अत्यंत आवश्यक है की नीचे दिए जा रहे ग्राफ को देखा जाए और समझा जाए |

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन 2006 से 2019 तक
भारतीय शेयर बाजार का यह ग्राफ 2006 से लेकर 20219 तक के शेयर बाजार के प्रदर्शन को दिखा रहा है | जिसमे आपको व्यापक उतार चड़ाव भी दिखाई पड़ रहा है | पर सबसे अच्छी बात यह है की जिसने लगातार बिना रुके निवेश किया है उसे आज भी बेहतर रिटर्न प्राप्त हो रहा है | कोरोना वायरस की महामारी की वजह से सभी व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है | आज वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आपको धैर्य के साथ-साथ लगातार निवेश करने की जरूरत है और यह निवेश sip के जरिए करिए तो सबसे बेहतर | इससे न केवल इस परिस्थिति के समाप्त होने के पश्चात आप अच्छा लाभ कमा सकते है बल्कि इस विषम परिस्थिति मे प्राप्त धन कई मायने मे विभिन क्षेत्रों को बड़ा सहयोग भी करेगा |

यदि आपको पैसे की अनिवार्य आवश्यकता है तो निवेशित अन्य मदों से पैसा निकाल सकते है जैसे बैंक मे फिक्स धनराशि या rd के जरिए जमा धनराशि | वहाँ पर आपको नुकसान की संभावना नाममात्र के बराबर है | यदि म्यूचुअल फंड ही आखिरी रास्ता हो आपकी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने का तो सबसे पहले उस फंड को निकले जिसमे कम से कम नुकसान आपको हो रहा है | इस उतार चड़ाव मे जहां नुकसान हो रहा है वही इसकी भरपूर संभावना है की जो धैर्य से पैसा निवेश करेगे उन्हे लम्बी अवधि मे आकर्षक लाभ प्राप्त होगा | फैसला आपको करना है की धैर्य के साथ निवेश करना है या नुकसान के साथ बाहर जाना है | आप अपने जानने वाले किसी ऐसे व्यक्ति से भी सलाह ले सकते है जिसे शेयर मार्केट का अच्छा अनुभव हो या ऐसे व्यक्ति से जो लम्बी अवधि से म्यूचुअल फंड मे पैसा जमा करता चला आ रहा हो |
drajaykrmishra@gmail.com

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने