आज पूरे भारत मे जिस तरह से कोरोना वॉरियर्स के उत्साह को विभिन्न माध्यमों से बढ़ाया जा रहा है ऐसे मे हम सभी को गर्व होना चाहिये | क्योंकि ये कोरोना वॉरियर्स ही तो है, जो जिंदगी और मौत के बीच मे खड़े हम सब की रक्षा कर रहें है | बिना रुके, बिना थके, अपनों को छोड़ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन मे लगे है | पहले फेज के लॉक-डाउन, फिर दूसरे और अब तीसरे फेज का लॉक-डाउन जो की 17 मई 2020 तक चलेगा मे इन लोगों ने अनेकों चुनौतियों का सामना किया जा रहा है | कई समाचार पत्रों मे या न्यूज चैनलों मे इनकी चर्चा हो रही है | इनकी समस्याओं को देखकर, इनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने दशकों पुराने नियमों मे भी बदलाव किया है |
डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी, जरूरी सेवाओ मे लगे लाखों लोग हम सब की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है | जिन्हे न केवल हम सब को मिलकर सम्मान देना चाहिये बल्कि आज के आधुनिक माध्यमों जैसे सोशल मीडिया, इंटरनेट, फोन काल से जानने वाले कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाना चाहिये | आखिर ये है तो ईश्वर का ही स्वरूप |
एक कहानी बचपन मे संभवतः अपने भी सुनी होगी “ एक व्यक्ति जब सामान्य परिस्थिति मे चल रहा होता है तो उसके पीछे उसकी परछाई दिखाई पड़ रही होती है, और जब वह मुशीबत मे होता था तो वह परछाई गायब हो जाती | एक दिन उसने भगवान से पूछा प्रभु मै इतना पूजा पाठ और श्रद्धा रखता हु फिर भी जब मै मुशीबत मे होता हु तो आप नहीं दिखते | ईश्वर ने जबाब दिया जब अपने पीछे परछाई देखते हो तो मै आपकी खुशियों मे आपके साथ होता हूँ, पर जब आप मुशीबत मे होते है तो आपकी परछाई नहीं दिखती, क्योंकि उस समय मै आपको अपनी गोदी मे लेकर चलता हूँ, जिससे एक परछाई दिखाई पड़ती है” कहने का सार यह है की ईश्वर हमेसा सब के साथ है | आज कोरोना वॉरियर्स के रूप मे |
आज विभिन्न धार्मिक स्थल बंद पड़े है जहां लम्बी-2 कतारे लगी होती थी ऐसे मे कई लोगों के मन मे यह सवाल हो सकता है की इस समय भगवान कहा है | शायद सारे भगवान कोरोना वॉरियर्स के रूप मे 130 करोड़ लोगों के जीवन को बचाने मे लगे है | ये श्रद्धा और विश्वास ही है कोरोना वॉरियर्स के प्रति, देश के प्रति, सरकार के निर्णय के प्रति, की दुनियाँ की सबसे बड़ी आबादी महीने भर से अधिक समय घर मे बैठी हुई है | वो भी पूरे उत्साह से |
प्रथम श्रेणी के कोरोना वॉरियर्स के पश्चात दूसरे श्रेणी मे प्रत्येक देश का वह नागरिक आता है जिसने देश के सरकार की हर बात मानी है | यानि हम आप सभी कोरोना वॉरियर्स ही तो है | कल से देश भर मे लॉक-डाउन मे थोड़ी छूट मिली है ऐसे मे हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हो जाती है की अपने कोरोना वॉरियर्स की जिम्मेदारी को निभाए और सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा खयाल रखे | अन्यथा महामारी को फैलते देर नहीं लगेगा | एक स्वागत, एक सम्मान, आप सब कोरोना वॉरियर्स का जिसने सार्थक सहयोग दिया है |
drajaykrmishra@gmail.com

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने