उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के केस
तेजी से बढ़ रहें है | स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 25 अप्रैल 2020 को जारी आकड़ों के
अनुसार कुल कोरोनावायरस संक्रमित संख्या 1793 पहुँच चुकी है | जिनमे से 261 लोग इस
संक्रमण से सही हो गए जबकि 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है | आपको जानकार
आश्चर्य होगा की अकेले तबलीगी जमात और इनके संपर्क मे आने वाले लोगों की कुल
संख्या 1040 है यानि की उत्तर प्रदेश मे कुल संक्रमित लोगों मे 58 प्रतिशत लोग
तबलीगी जमात से जुड़े लोग है |
उत्तर प्रदेश मे सर्वाधिक संक्रमित
लोगों की संख्या आगरा, लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर और सहारनपुर है
| ये ऐसे जिले है जहां 100 या इससे अधिक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है |
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार
आज सर्वाधिक केस सहारनपुर जिले से आए है जिसकी संख्या है 37 | आगरा 25, संत कबीर नगर 19 और लखनऊ 19 केस पाए
गए है | उत्तर प्रदेश के कुल 57 जिलों मे कोरोना संक्रमण के केस अभी तक पाए गए है
| बाराबंकी, कौशांबी, महराजगंज, हाथरस, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, बरेली,
पीलीभीत, और लखीमपुर-खीरी जिलों मे प्राप्त कोरोना संक्रमण, अब बिल्कुल समाप्त हो
चुका है | यानि की कुल 57 जिलों मे से 10 कोरोना संक्रमण मुक्त जिले हो चूके है |
संक्रमण से मरने वालों मे सर्वाधिक 8 व्यक्ति आगरा से, 6 व्यक्ति मुरादाबाद से, 4
व्यक्ति मेरठ से और 3 व्यक्ति कानपुर नगर से है |
विश्व के 202 देशों मे कोरोना संक्रमण
अभी तक पहुच चुका है | उत्तर प्रदेश संक्रमण की संख्या के आधार पर देश मे छठे
स्थान पर है | सर्वाधिक संक्रमण 6871, महराष्ट मे है | दूसरे क्रम पर गुजरात,
तीसरे क्रम पर दिल्ली, चौथे क्रम पर राजस्थान और पचवें क्रम पर मध्य प्रदेश है |
उत्तर प्रदेश के जिलों के संक्रमण को
यदि बारीकी से मूल्यांकन करेगे तो आप को प्राप्त होगा की उन जिलों मे केस अधिक है
जहां पर तबलीगी जमात के लोग अधिक मिले है या उन जिलों की विदेश यात्रा या उससे
जुड़े लोगों का संपर्क रहा है | उत्तर प्रदेश सरकार जिस सिद्दत और अनुशासन से कोरोना वायरस से लड़ रही है जल्द है अच्छे
परिणाम की उम्मीद है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know