भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है | वर्तमान जनसंख्या लगभग 23 करोड़ से अधिक है | राज्य सरकार ने आम जनता तक राशन कार्ड को पहुंचाया है | कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए सरकार ने सभी कार्ड धारकों को अतिरिक्त सहूलियत देते हुए पहले से अधिक राशन देने की बात कही है | सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता हाउस होल्ड योजना के अंतर्गत राशन वितरण गाँव मे अधिकृत कोटेदारों के माध्यम से किया जाता है | उत्तर प्रदेश मे अंत्योदय अन्न योजना मे कुल कार्ड धारकों की संख्या 40.95 लाख है और इसके जरिये कुल 1.63 करोड़ गरीबों तक राशन पहुँच रहा है | प्राथमिकता हाउस होल्ड योजना मे कुल कार्ड धारकों की संख्या 3 करोड़ है और इसके जरिए 13.37 करोड़ लोगों तक राशन पहुँच रहा है | लाभार्थियों की वास्तविकता की पहचान के लिए आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है | साथ ही प्रदेश भर मे राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी लागू की गयी है और राशन कार्ड धारकों सुविधा और शिकायत हेतु कल सेंटर नंबर 18001800150 / 1967 जारी किया गया है |

कोरोनावायरस के समय मे राशन हेतु अतिरिक्त सुविधा होने से कुछ कोटेदारों ने अपनी कमाई बढ़ाने मे लग गये है | कोटेदारों के अपने लालच और कई उचे अधिकारियों की मिलीभगत होने से व्यापक पैमाने पर धांधली भी सामने आती रही है | अशिक्षा, सही जानकारी न होने की वजह से लोगों की समस्याएं दम तोड़ देती है | कोटेदारों को राशन वितरण के लिए समय प्रतिदिन है पर कुछ कोटेदार महीने मे दो चार दिन ही राशन का वितरण करते है | कई कोटेदार कम राशन की तौल करते है | कई सभी चीजों का वितरण नहीं करते, कुछ कालाबाजारी कर देते है जबकि निर्धारित माहो से कम वितरण देते है | कई लोग लालच मे आकर फर्जी राशन कार्ड बनाने से गुजेर नहीं करते यही | ऐसी अनेकों समस्याएं है जिससे जिले के आम आदमी को दो चार होना पड़ता है | कई लोग ऐसे है जिनका राशन कार्ड न होने से उन्हे महंगे दाम मे राशन खरीदना पड़ रहा है | उत्तर प्रदेश के भदोही जिले मे राशन कार्ड की समस्याएं कुछ अधिक है |

सर्कल पेज भदोही के अनुसार भदोही जिल के मोढ़ क्षेत्र के मकन पुर गाँव मे ब्राम्हण मुखिया के राशन कार्ड मे यादव और हरिजन परिवार का नाम जोड़कर यूनिट को बढ़ाकर कालाबाजारी की जा रही है | अमर उजाला समाचार पत्र ने भदोही जिले के दुर्गगंज क्षेत्र मे “घपलेबाजी में गोकुलपट्टी की दुकान निलंबित” समाचार प्रदर्शित किया है | दैनिक जागरण की एक और खबर भदोही जिले की “राशन वितरण में अनियमितता पर दुकान निलंबित” खबर प्रकाशित किया था | भदोही जिले की एक और खबर इस संदर्भ मे दैनिक जागरण ने प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक था “लाइसेंस निरस्त, कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज” | स्वतंत्र भारत समाचारपत्र ने भदोही जिले की एक खबर प्रकाशित किया है जिसका शीर्षक है “राशन वितरण में गरीबो के हक पर डाका, कोटेदार कर रहे कटौती ।“ | ये सारे समाचार राशन मे धांधली को प्रदर्शित कर रहें है | ये सभी माह अप्रैल 2020 मे प्रकाशित हुए है | यानि की कोरोनावायरस की इस महामारी मे गरीबों की मदद करने के उद्देश्य से सरकार ने जो घोषणा की है उसमे भदोही जिले के कई कोटेदार और अधिकारी मिल कर कालाबाजारी शुरू कर दिए है |

 

गोरखपुर टाइम्स के रिपोर्टर श्री कृष्णा मिश्रा भी जिले की इस प्रमुख समस्या पर रेपोर्टिंग करते रहें है | उत्तर प्रदेश के कई जिले इस तरह की समस्याओं का सामना कर रहें है जिनमे से भदोही प्रमुख है | शासन और प्रशासन को और मजबूती से इस तरह की समस्याओं को दूर करना चाहिये और यह सुनिश्चित करना चाहिये की आम आदमी का हित इस महामारी मे प्रभावित न हो और कोई भी लूट और कालाबाजारी न कर सकें | आम आदमी के सामने सिर्फ कोरोनावायरस की ही लड़ाई रहें, न की राशन के कमी की | 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने