कल से लॉक-डाउन-2, मई 3, 2020 तक के लिए अपने प्रभाव मे आ जाएगा | माननीय
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज यह स्पष्ट कर दिया है की अर्थव्यवस्था से
ज्यादे महत्वपूर्ण जन-मानस का जीवन है और उनके हितों के लिए लॉक-डाउन की अवधि बढ़ाई
जा रही है | पहले से अधिक सख्ती की जाएगी, जिससे कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त की
जा सकें | प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण मे रोग प्रतिरोधक शक्ति, यानि की immunity बढ़ाने के लिए आयुष
मंत्रालय की सलाह मनाने की बात कही है | आइये जानते है की वो कौन सी बातें है जिन्हे
हम अपने प्रतिदिन के व्यवहार मे लाकर कोरोनावायरस से बच सकते है |
आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने 31 मार्च 2020 को कई महत्वपूर्ण बातों को बताया है
जिसका पालन करने से रोग प्रतिरोधक शक्ति (immunity) को बढ़ाया जा सकता है :
हम सभी को प्रतिदिन गर्म पानी का सेवन करना चाहिये |
हम सब को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम, ध्यान
करना चाहिये |
खाना बनाने मे हल्दी (Turmeric) जीरा (Cumin) धनिया (Coriander) और लहसुन (Garlic) का प्रयोग करना है |
प्रतिदिन सुबह 10 ग्राम च्यवनप्राश का सेवन करना है | यदि
किसी को मधुमेह (Diabetics) की बीमारी हो तो वह शुगर फ्री च्यवनप्राश का सेवन कर सकता
है |
हर्बल चाय / काढ़ा (तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, शुण्ठी और
मुनक्का के मिश्रण का) दिन मे एक या दो बार सेवन करें | नेचुरल शुगर और नीबू का
उपयोग भी काढ़ा बनाने मे किया जा सकता है |
एक गिलास दूध मे एक चम्मच हल्दी मिलाकर दिन मे एक या दो बार
सेवन किया जा सकता है |
सुबह शाम अपने दोनों नथुने (प्रतिमा नस्य) (nostrils
- Pratimarsh Nasya) मे तिल का तेल/नारियल का तेल या घी लगाएं |
एक चम्मच तिल या नारियल के तेल को अपने मुह मे 2 से 3 मिनट
तक, दिन मे एक या दो बार रखें | 2 से 3 मिनट के पश्चात उसे बाहर थूक दे और गरम
पानी से मुह से कुल्ला करें |
सूखी खांसी और गलें मे खरास होने पर :- निम्नलिखित बातों का पालन
करें |
ताजे पुदीना के पत्ते या अजवाइन के भाप से सांस Steam inhalation लें |
लवंग के पाउडर को नेचुरल शुगर मे या मधू मे मिलाकर दिन मे
दो या तीन बार ले |
उपरोक्त बताएं गये बातों को संज्ञान मे लाकर हम सब न केवल रोग प्रतिरोधक शक्ति
(immunity) को बढ़ा सकते है
बल्कि सूखी खांसी और गलें मे खरास होने पर बतायी गयी बातों को अपनाकर ठीक हो सकते
है | यदि सूखी खांसी और गलें मे खरास बतायी गयी विधियों के अपनाने से भी ठीक न हो
तो डॉक्टर की मदद लेनी चाहिये | इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी ने आरोग्यसेतु एप
सभी को अपने मोबाईल मे डाउनलोड करने के लिए भी कहा है | देश की इस विषम परिस्थिति
से बाहर निकलने के लिए हम सब को सरकार के प्रत्येक निर्देश/सलाह का पालन करना
चाहिये, जिससे हम अपनी नियमित दिनचर्या को जल्द से जल्द पटरी पर वापस ला पायें | विश्व
के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने अर्थव्यवस्था पर जन मानस को अधिक महत्व दिया है
ऐसे मे हम सब को लॉक-डाउन सफल बनाने के लिए बिना किसी प्रश्न के उनका साथ देना चाहिये
|
Very useful tips. One must follow these very essential tips for keeping oneself healthy and also your near and dear ones.
जवाब देंहटाएंThankyou So much Sir
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know