‘Greater Participation for a Stronger Democracy’
उक्त लाइन को ध्यान से पढ़ने पर स्वतः यह प्रेरणा मिलती है की हम सभी को अपनी हिस्सेदारी 2019 लोक सभा चुनाव में अवश्य सुनिश्चित करनी चाहिए | आजादी के बाद से अब तक अपेक्षित वोट लोक सभा चुनाव में नहीं पड़ा है वजह ढेरों हो सकती है | चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है | अपनी हिस्सेदारी और अपने आस-पास के समस्त लोगों की हिस्सेदारी करने की हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है |
DESH KE MAHA त्यौहार LOK SABHA ELECTION 2019 में शामिल होने के लिये वोटर आईडी कार्ड का होना अति आवश्यक है | यदि अभी तक आपका या आपके जानने वालों का वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो अविलम्ब बनवाये | इन्टरनेट के इस आधुनिकतम युग में चुनाव आयोग ने वोटर आई डी कार्ड बनवाने की सुविधा ऑनलाइन दे रखी है जिसके जरिये आप घर बैठे कुछ मिनटों में वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है और मजबूत सरकार चुनने में देश की सेवा |
आपको वोटर आईडी बनवाने के लिये आपके कुछ आधारभूत विवरण के साथ –साथ आपका नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र की कापी वेबसाइट पर उपलोड करनी होगी | आपको https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर जाकरके Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC पर क्लिक करें फॉर्म 6 का पेज ओपेन होगा वहाँ से आसानी से आप अप्लाई कर सकते है |
आप सीधे https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 पर जाकरके भी अप्प्लाई कर सकते है |
याद रखिये आपका एक वोट भ्रष्टाचार सहित अनेको मुद्दों  पर एक साथ चोट करता है | 5 साल सरकार को कोसने के बजाय अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करिए और सभी लोगों को जागरूक करिए जिससे देश को एक मजबूत और विकासशील सरकार मिल सके |

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. Really very impressive thought. Weveryone need to become United for the proGress of the nation. Thanks for nice representation. I am going to aware everyone near by me. AMIT

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने