लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चूकी है | 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक अलग-अलग दिनों में वोट डाले जायेगे | देश की मजबूत सरकार चुनने के लिये यह अति आवश्यक है की देश का प्रत्येक वोटर अपने मत का प्रयोग करें | चुनाव की घोषणा के पश्चात् सोशल मीडिया दुगुनी तेजी से एक्टिव हो गया है | पर क्या आपको पता है की इसदेश के महा त्यौहार मेंआप अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की आवश्यकता में आपका नाम है की नहीं ?

जी हां हम बात कर रहें है की वोटर लिस्ट की जिसके जरिये आप अपने मत का प्रयोग कर सकते है | वोटर लिस्ट में अपना नाम जानने के लिये यह आवश्यक है की अविलम्ब https://electoralsearch.in/ पर विजिट करें | वहां आपको दो आप्शन मिलेगे

1. विवरण द्वारा खोज/ Search by Details :- आपका अपना नाम, पिता/ पति का नाम, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और कोड डालकर अपना विवरण प्राप्त कर यह निश्चिन्त हो सकते है की आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं |


2.पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No:- कई बार पते में परिवर्तन होने और उसकी पुष्टि न होने से भी बना हुआ पहचान पत्र कैंसिल हो जाता है | ऐसे में अप अपने पहचान पत्र क्र. द्वारा विवरण खोज करके वोटर लिस्ट में अपना नाम प्राप्त कर सकते है |


याद रखिये देश के सबसे बड़े “देश के महा त्यौहार में” आपकी हिस्सेदारी तभी हो सकती है जबकि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो | देश के सजग और समझदार नागरिक होने और देश के विकास के लिये स्थाई सरकार चुनने की जिमेद्दारी आपकी है, तो देर किस बात की अभी अपना और अपनों का नाम वोटर लिस्ट में अविलम्ब सर्च करें ........

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने