एक बहुत बड़ी कंपनी का अचानक व्यवसाय ठप हो गया । सभी लोग काफ़ी परेशान हुए एक दोपहर में कंपनी के कर्मचारियों को बाहर की कैंटीन में ऑफिस के प्रवेश पर सूचना मिली सुनना पट्ट पर लिखा था, ' जो व्यक्ति हमारी कंपनी के नुकसान के लिए जिम्मेदार है, वह कल मर गया । उनका शरीर सेमिनार रूम में एक ताबूत में रखा गया है जिसे देखना है वो आमंत्रित है । एक सहयोगी की मौत की खबर सुनने पर लोग पहले दुखी हुए !
लेकिन उसके बाद, वे उत्सुक हो गए कि ' वास्तव में वह आदमी कौन है जो हमारी सफलता के रास्ते में खड़ा है
लोग जब ताबूत के पास गए तो देखे कि उसके अंदर एक शीशा लगा था जिसमें अपना ही प्रतिबिम्ब दिख रहा था लोग हतप्रभ हो मानो वे अपने ही शरीर के बहुत करीब थे और उस आईना पर काग़ज़ पर चिपके पेपर पर लिखा था जिसके वजह से कम्पनी का काम ठप्प पड़ा वो 'तुम' हो ।
कहने का मतलब 
आप ही एक व्यक्ति हैं जो आपके जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं, अपने को खुश कर सकते हैं,अपनी मदद कर सकते हैं,- अपना जीवन बदल सकते है 
जब आपके कार्यालय के बॉस बदल जाते हैं, जब आपका संरक्षक बदल जाता है, आपका. दोस्त बदल जाता है तब आप अपना सबसे बड़े संरक्षक सबसे बड़े दोस्त एवं सबसे बड़े हमराज़ होते है
अत: जब आप बदलेगे तो आपका जीवन बदल जाएगा.अपनी क्षमताओं के बारे में से बेहतर आपको कोई नहीं जानता है बस आवश्यकता है अपने आप पर काबू करने का और आप का यही हैबिट जीवन में र्प्रगति का मार्ग प्रसस्त करेगा !!



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने