गलत, गलत है तो सही क्या है ? सही, सही है तो गलत क्या है ? इस छोटी सी जिंदगी में हम सब सबसे अधिक इन दो बातों से प्रतिदिन अवगत होते है | चाहे चाहकर या फिर अनचाहे में | हमसे बड़ा, छोटा, सामान, ज्ञान के व्यक्तित्व सभी तरह के लोग इस तरह की बात करते है | कई बार जाने-अनजाने, जानकर या अन्जान बनकर भी इस बात को सोचने के लिए हमें विवश होना पड़ता है की वास्तव में गलत क्या है और सही क्या है ?. कोई एक कार्य, तथ्य, बातें, विचार, व्यवहार किसी एक के लिए गलत हो सकता है तो वही किसी दुसरें के लिए सही | ऐसे में स्वतः यह बात मन में आती है की फिर गलत और सही में अंतर कैसे करें? कई बार हम कई अच्छी चीजो, व्यवहार, भावनाओं, कार्यो, लोगो, समाज, को सिर्फ इस बात के लिये खो देतें है की हम गलत-सही का मूल्यांकन करने लगते है | क्या हमें गलत सही का निर्णय लेने का अधिकार है ? क्या हम वास्तव में गलत सही की परख कर पाते है ? क्या हम सिर्फ अपने विचारों के आधार पर गलत सही का निर्णय कर लेवें इत्यादि जैसे ढेरो बातें दिमाक में आयेगी, यदि आप उसका आन्तरिक ह्रदय से मूल्यांकन करेगे | अक्सर लोगों को जब दूसरों को टालना या पीछाछुड़ाना होता है तो कार्य “गलत है”  कह कर के टाल देते है | जबकि उसी कार्य प्रवृत्ति विचार को देखा जाय तो इतिहास प्रमाणों से भरा पड़ा है की कुछ गलत कार्य सही भी होते है जबकि कुछ सही कार्य गलत भी होतें है |

बचपन से लेकर युवा तक युवा से लेकर बूढ़ा होने तक और मृत्यु के पहले तक इस प्रश्न से दो-चार होना पड़ता है | खास कर उन लोगों को जो विचार और तर्क करने के लिए हमेशा तैयार रहते है | मेरे छोटे से अनुभव, ज्ञान, सामाजिक वातावरण, सीखने की ललक, दूसरों के प्रति समर्पण, प्रेम, के आधार पर मुझे हमेशा “सही गलत” के इस मुद्दे पर जब भी मैंने अपने दिमाक से प्रश्न किया है तो उत्तर मिला है की सही गलत की धारणा से ऊपर उठ कर लोगों की भावना, विचार, आवश्यकता, सोच, को यदि नकारात्मक प्रभाव और सकारात्मक प्रभाव को बड़े स्तर और हितों का आकलंन कर निर्णय लिया जाय तो वास्तव में आप का कार्य हमेसा उत्तम होगा और आप सही गलत के चक्रव्यूह में कभी नहीं पड़ेगे |

अर्थात जीवन को समर्पण, प्रेम, सहयोग की भावना और हमेशा आस-पास के लोगों को सहयोग के विचार से जीना ही उत्तम जीवन का मुल्यांकन है जहाँ सही गलत की कोई आवश्यकता नहीं होगी |

“Live Life beyond boundaries”


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने