भारत के पाँच महापुरुषों की अति महत्वपूर्ण बातें जिन्हें सभी को जानना आवश्यक है |

महाराणा प्रताप

"किसी की गुलामी से कहीं अच्छा है कि, उससे लड़ो, मारो, जीतो, या शहीद हो जाओ.! जीना है तो गर्व से, गुलामी में जीने से कहीं अच्छा है एक पल गर्व से जीना"


शिवाजी महाराज

"यदि तूं हिन्दू है तो, हिन्दू धर्म की रक्षा कर, देश पर धर्म का राज कर, हिंदवी राज्य ही है ईश्वर की इच्छा, उठा तलवार, राष्ट्रशांति के लिये युद्ध जरुरी है, घुस कर मार"


गुरु गोविंदसिंह

"हाथ को तेल के डिब्बे में कोहनी तक डालो, फिर उसी हाथ को तिल की बोरी में डालो, जितने तिल हाथ से चिपके उतनी बार भी मुस्लिम कसम खाये तो भी उनका भरोसा मत करना"

 

वीर सावरकर

"हिन्दु राष्ट्र से ही भारत का विकास संभव है.... अगर किसी ने दूसरे गाल पर भी थप्पड मार दिया तो तीसरा गाल कहां से लाओगे, कमजोर बनकर जुल्म सहोगे तो जुल्म एक दिन खा जायेगा"


नाथूराम गोडसे 

" जो तुम्हारे देश के खिलाफ बोलता है, उसे तोडने की बात करता है, तोडता है . उसे मार ही डाले..धर्म से ही देश बनता है, और देश के लिये प्राण लेना देना छोटी बात हैं ॥"

 (This article written by Mr. Pramod Agrawal <pka_ur@yahoo.com. blogger is not taking any responsibility of the content)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने