इस चुनावी
मौसम में नेता राजनेता मीडिया कर्मी आम जनता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे
है | सत्ता पक्ष, विपक्ष और अन्य दल, सभी अपने को अच्छा
बताने में जुटे है | हम सब के आस पास व्यापक रूप से मीडिया के जरिये अपनी अच्छाई
और कार्यो का गुड़गान पहुचाने की कोशिश हो रही है | समाजवादी पार्टी का विज्ञापन “काम बोलता है” (@kaamboltahai) का विज्ञापन अपने चरम पर है | जहाँ भी
आप निगाह घुमायेगे आपको यह बताने वालो की कमी नही है की 5 वर्षो में समाजवादी
सरकार ने खूब विकास किया है | समाजवादी सरकार ने क्या विकास किया है उसकी जमीनी
हकीकत जाननी हो तो उन योजनाओ के पास जाकर देखिये जहाँ पर उद्घाटन के बड़े – बड़े
बोर्ड तो लगे है पर उसका लाभ आम जनता को मिलने में कई वर्ष लग जायेगे |
किसी
भी पार्टी को सत्ता में आने या न आने में घोषणापत्र का अहम् रोल रहता है | उत्तर
प्रदेश के 2012 के चुनावी घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी ने कुछ
ऐसी घोषणाये की थी जिनसे बड़ा वोटर वर्ग उनसे जुड़ा था | उन सब वोटरों को यह उम्मीद
थी की सरकार बनते ही समाजवादी सरकार इन पर प्राथमिकता से काम करेगी | कुछ प्रमुख
बिंदु को आप सब को जानना बेहद जरुरी है :-
“The SP says that improving public and private sector
electricity production will be a priority, and that within two years
electricity will be available 20 hours a day in rural areas, and 22 hours a day
in urban areas. “
(Source : http://blogs.wsj.com/indiarealtime/2012/03/06/the-samajwadi-partys-santa-claus-manifesto/)
Berojgari Bhatta for All graduates who are
above 35 years age.
Free Graduation education for Girls in
Government and Non Government aided Colleges.
Shiksha Mitra will be regular teacher in
primary shools.
जो वादे दो वर्षो में पुरे करने की
बात कही गयी थी आज तक वो संभव नहीं हो पायी, उर्जा पूर्ति (Electricity
supply) की स्थिति शहरों में कैसी है कहने की जरूरत नहीं फिर गावों का
आकलन आप सब स्वयं कर सकते है | कितने लोगो को आज तक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हुआ ?
कितने शिक्षा मित्रो का स्थायीकरण हुआ ? बल्कि शिक्षा मित्र कोर्ट के चक्कर काट
रहें है | ये वो मुद्दे है जो समाजवादी ने स्वयं वादा कर आज तक पूरा नहीं किया |
इन्हें देखकर तो लगता ही है की काम बोलता है और तब तक बोलता रहेगा जब तक
पूरा नहीं हो जाता है | इसबार वोट देने से पहले यह स्वयं विचार कीजिये की क्या
काम वास्तव में बोलता है ? #कामबोलताहै
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know