सेवा में,                                                                      दिनांक : 11.01.2016
श्रीमान प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य,
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
लखनऊ |

महोदय,

विषय : भाऊराव देवरस सयुंक्त चिकित्सालय महानगर लखनऊ (सिविल अस्पताल) के डाक्टरों/मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति के सन्दर्भ में |

जन सामान्य के साधारणतः गरीब तबके के लोग अपना इलाज करवाने को ज्यादातर सरकरी अस्पतालों पर निर्भर होते है और कई किलोमीटर दूर चल करके अस्पताल जल्दी पहुँच कर अपना, अपने आश्रितों का इलाज करवातें है | अस्पताल की जो कार्यावधि है वो सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस में है एवं आकस्मिक सुविधाओं के लिए 24 घंटे इलाज उपलब्ध रहता है | यह अत्यंत दुखःद है कि उक्त अस्पताल के न केवल डाक्टर बल्कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने दायित्वों और जिम्मेदारी से खिलवाड़ कर रहें है जिससे जन मानस का हित बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है | दिनांक 09.01.2016 को मै व्यक्तिगत तौर पर अपना इलाज करवाने अस्पताल गया था परन्तु वहाँ का नजारा देख कर सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर न केवल निराशा हुई बल्कि यह स्थिति देश के राजधानी के अस्पतालों की है तो अन्य जिलों के सरकारी अस्पतालों का क्या हाल होगा |
 
सुबह के 9 बजे तक न कोई डाक्टर बल्कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे | जब जन-मानस से बात चीत हुई तो उनका कहना था भाई ये तो रोज का हाल है और इनका कुछ नहीं हो सकता | महोदय मेरा निवेदन यह है की सरकार जनता से चलती है और व्यवस्थाएं सरकार से पर यदि जीवन की सबसे जरुरी व्यवस्था के लिए भी आम जनता को संघर्ष करना पड़े तो कही न कही सरकार में लोगों का विश्वास क्षीण होता है जो किसी भी राजनैतिक पार्टी के लिए अच्छा नहीं है | मेरे द्वारा जब शिकायती रजिस्टर की मांग की गयी तो वहाँ पर उपस्थित सफाई कर्मचारी द्वारा यह बताया गया की उक्त रजिस्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास है |
 
 
आप महोदय से नम्र निवेदन है इस विषय पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे आम जनता के हितो की रक्षा हो सके और सरकार/सरकारी तंत्र में लोगों का विश्वास का निर्माण हो सकें | इसे शिकायत न समझकर बल्कि कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता समझकर तत्काल कार्यवाही से कई जीवनों को स्वास्थ्य किया जा सकता है |
 
आप महोदय के संज्ञान के लिए दिनांक 09.01.2016 को मेरे द्वारा उक्त अस्पताल की खिची गयी पिक्चरस आप महोदय की जानकारी हेतु संलग्न है |
 
धन्यवाद,
 
डॉ. अजय कुमार मिश्र

लखनऊ |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने