कल दिल्ली में मतदान है, और निसंदेह अभी तक वहां के मतदाताओं ने यह निर्धारित कर लिया होगा कि किसे वोट देना है, और किसे नहीं देना है | अभी तक के समाचार कवरेज को समझा जाय, तो भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में टक्कर दिख रही है | कांग्रेस का इस चुनाव में भी बुरा हाल है | इस चुनावी माहौल में जहाँ अगले पांच वर्षो तक दिल्ली राज्य की तस्वीर कितनी बदल सकती है, उस आकलन पर भी सोच पहुचना बहुत जरुरी है परन्तु दुर्भाग्य यह है की, जिस प्रचार-प्रसार के अरविन्द केजरीवाल व उनकी पार्टी काबिल है, या जितनी प्रसिद्धि उन्हें मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही है | वजह आज मिडिया का अपना वास्तविक रूप न प्रदर्शित करना है | जिस धमाके से मोदी जी की एंट्री देश में प्रधानमंत्री के रूप में हुई थी, और जितनी उम्मीदे आम जनता ने उनसे जोड़ रखी थी, उसका एक प्रतिशत भी शायद परिणाम नहीं आया है | जो नीतिया कांग्रेस की थी और जिसका कभी बी.जे.पी. खुल कर विरोध करती थी, आज वो उसी को आगे बढ़ा रही है, चाहे सब्सिडी की बात हो, मनरेगा की बात हो या फिर ऍफ़.डी.आई. की बात हो | जिन मुद्दों पर चुनाव जीता गया था आज वो मुद्दे कहीं अमली जामा पहनते नहीं दिख रहे है |

इन नौ माह में अगर पार्टी जमीनी सुधार के कदम नहीं उठा सकती तो ऐसी पार्टी को कहीं से भी देश के ऐसे राज्य जहा सिर्फ सत्ता की चमक दिखाई देती है, में विकास की बात नहीं करनी चाहिए | आम आदमी पार्टी में हो सकता है सरकार चलने का अच्छा अनुभव न रहा हो, पर उनके जमीनी कार्य प्रणाली को देख कर उन्हें ही पूर्ण मौका दिल्ली की जनता को देनी चाहिए | आखिर एक आम आदमी ही आम आदमी के दुःख सुख को समझ सकता है | दिल्ली चुनाव के मुद्दों को अगर देखे तो आम आदमी पार्टी अन्य पार्टियों से कही आगे है | निसंदेह अरविन्द केजरीवाल ही ऐसे व्यक्तित्व है जो दिल्ली का विकास कर सकते है पर कार्पोरेट घराने, सरकार ये नहीं चाहते की ऐसा हो शायद इसी लिए आज आम आदमी पार्टी के चर्चा मिडिया में न के बराबर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को यह पार्टी काटे की टक्कर दे रही है और पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के पुरे आसार है |

यदि कहीं से परिणाम बिपरीत आते है तो यह माना जाना चाहिए की लोग मिडिया से गवर्न हो रहें है, और सरकार उन्हें गवर्न कर रही है | अगले पाच वर्षो में न होने वाली विकास के लिये हम आप सब स्वयं जिम्मेदार होंगे | आप सबको शायद यह लग रहा हो की मै आम आदमी पार्टी का समर्थक हूँ, पर दोस्तों सच्चाई तो ये है की, मै किसी पार्टी का समर्थक नहीं हु मै तो सिर्फ नीतियों और आदर्शो का समर्थक हु, और इसी लिए आप सबसे यह निवेदन कर रहा हु की अपना कीमती वोट समझ-बूझ कर दे | राज्य आपका है आप उसके वासी है और आपको एक बार आम आदमी पार्टी को जरुर पूर्ण मौका देना चाहिए जिससे राज्य का आपका विकास हो सकें | कृपया निचे दिए गए आम आदमी पार्टी के मुद्दों को जरुर पढ़े आपको अपने मुद्दे लगे तो जरुर उन्हें प्राथमिकता दे :-

·         Resolved to legislate the Delhi Jan Lokpal Bill after coming to power.
·         Legislate the Swaraj Act to devolve power directly to the people
·         Acting within constitutional framework AAP will use its moral and political authority to push for full statehood for Delhi
·         Will keep its promise of reducing electricity bills by half.
·         Conduct a comprehensive performance audit of discoms by the Comptroller and Auditor General of India.
·         Put Delhi's own power station at the pithead and comprehensively solve Delhi's electricity problem in long run.
·         AAP reiterates the 2013 Delhi manifesto promise of providing consumers right to choose between electricity providers.
·         Facilitate a phased shift to renewable and alternate sources of energy like Solar Energy.
·         Provide Water as a Right. It will provide access to clean drinking water to all of Delhi at an affordable price
·         Ensure free lifeline water of up to 20 kiloliters (20,000 liters) to every household per month.
·         Provide universal access to potable water to all its citizens of Delhi at a sustainable and affordable price.
·         Ensure firm implementation of the HC order that entitles Delhi to extra raw water from Haryana in Munak canal
·         Preserve and replenish local and decentralized water resources to augment Delhi's water resources.
·         Committed to clamping down on Delhi's powerful water mafia working under the patronage of political leaders.
·         Several steps will be taken to revive the Yamuna including sewer treatment and control affluent discharge.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने