न तो बीते वक्त के लिए कोई पछतावा न भविष्य के लिए
कोई चिंता, माँ ऐसी ही होती है | अपने से कहीं अधिक अपने बच्चों का ध्यान रखती
है | खुद भूखे पेट
सो सकती है, पर बच्चो को भूखे
पेट नहीं सोने देती | न आलस्य न लापरवाही, कष्ट सहने की असीम क्षमता सिर्फ और सिर्फ एक माँ में ही होती
है | हमेशा अपने बच्चो
के भविष्य की चिंता, माँ ऐसी ही होती है | पर दुःख तब होता है, जब बच्चे बड़े हो जातें है और माँ द्वारा दी गयी
क़ुरबानी को भूल जाते है | क्या हम अपने माँ के आचरण का एक छोटा हिस्सा भी सीख पाते
है ? शायद नहीं | ये तस्वीर ऐसी
माँ की है, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए सारी जिंदगी कुर्बान कर दी पर जब मात्र एक
आश्रय की जरुरत हुई, तो बच्चे ब्यस्त हो गए, और इन माँ को देखिये इन्हें कहीं भी ये
कहना गवारा नहीं कि बच्चे बदल गये है | कहती है, बच्चे अपने काम में व्यस्त है, मेरा क्या मै तो
जिंदगी गुजार चुकी हूँ, बची जिंदगी तो भगवन के भरोसे बीत जाएगी | सच में माँ से
बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है |
इस आधुनिकतम युग में सब
कुछ बदल चूका है, नहीं बदला तो माँ का त्याग, माँ का प्यार माँ का बलिदान | सब कुछ
ख़रीदा जा सकता है, नहीं ख़रीदा जा सकता तो, सिर्फ माँ का प्यार | आदर करें सम्मान
करे और माँ की हर बातों का पालन करें जिससे न केवल आप सुखी रहेंगे बल्कि हर जगह
सम्मान प्राप्त करेंगे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know