सेवा में, दिनांक – 9 मार्च 2014
श्री आमिर खान जी,
(अभिनेता एवं निदेशक)
मुंबई,
विषय : स्टार प्लस पर प्रशारित कार्यक्रम सत्यमेव जयते के सन्दर्भ में |
महोदय,
आप द्वारा बदलाव के लिए किये जा रहे इस अनूठे प्रयास के लिए दिल से बधाइयाँ | आशा करता हूँ की हमारा आने वाला कल ठीक वैसा ही होगा जैसी हम कल्पना आपके कार्यक्रम को देखने के पश्चात करते है | मैंने यह कार्यक्रम 2012 में भी अलग-अलग मुद्दों पर प्रसारित देखा हुआ है, और 2014 के दो अनूठे कार्यक्रम अब तक देख चूका हूँ | आप द्वारा चयनित विषय न केवल आम आदमी से जुड़ें होते है बल्कि आप द्वारा निर्भीक होकर विषय के सारे पहलुओं को सामने लाना सच में एक साहसिक उदहारण प्रस्तुत करता है |
कार्यक्रम को देखने के पश्चात एक बात बार-बार मेरे मन में घर कर रही थी, और न चाहते हुए भी मै आपको यह मेल प्रेषित कर रहा हूँ | जितनी भी समस्याएं हमारे समाज की अब तक प्रदर्शित की गयी है, मेरा मानना है की ये सारी आधारभूत जरूरतों के न होने से जन्म ले रही है और इसका सीधा सम्बन्ध हम और आपसे है, और कहीं न कही इसके समाधान का साधन भी हमारे आपके पास ही है | यदि जमीनी जरूरतें एक आम इंसान की पूरी हो तो वह चैन व अमन के साथ देश के आर्थिक सहयोग में भी उत्सुक्ता से साथ देगा |
अभी हाल ही में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखे जारी की है | आप भी इस बात को मानते होंगे की इन सारी समस्यायों का सीधा सम्बन्ध देश की सरकार से है | केंद्र सरकार जितनी मजबूत होगी वह उतने ही लोगों के हित के बारे सोच पायेगी | पिछले कई दशकों से देखा जा रहा है की आम जनता सरकार पे ठीकरा तो फोड़ती है, चाहे वो महगाई की बात हो, चाहे भ्रष्टाचार की बात हो, चाहे हमारे देश की आंतरिक/वाह्य सुरक्षा की बात हो, या अन्य किसी समस्यायों की बात हों, पर अपने दायित्वों का सही निर्वहन नहीं करती |
यदि समस्त आम जनता अपने मतों का प्रयोग करें तो एक अच्छी सरकार का चयन होगा और वो सरकार इन समस्याओं के समाधान में स्वतंत्र रूप से निर्णय ले पायेगी | अभी के हालत इसलिए भी बुरे है की आम जनता का एक बड़ा तबका वोट देने नहीं जाता जिससे सही सरकार सत्ता में नहीं आ पाती और पिछले कई दशको से हम आज तक जमीनी जरूरतों के लिए लड़ाई लड़ रहें है, वही दुनिया भर के देशो ने इन पार आज विजय पा ली है |
महोदय, आपसे नम्र निवेदन है कि एक कार्यक्रम आप चुनाव में वोट के महत्व पर आगामी लोक सभा चुनाव के पहले जरुर प्रसारित करें जिससे आम जनता शत-प्रतिशत वोट करें और सही सरकार का चुनाव हो जिससे समस्त समस्यायों का समाधान की उम्मीद की जा सकें | महोदय, यदि आपको इस सन्दर्भ में मेरी कोई आवश्यकता प्रतीत हो तो मै पूर्ण रूप से आपके साथ हूँ | आशा ही नहीं बल्कि उम्मीद करता हूँ की आप इस विषय की गहराई को समझेंगे और जल्द से जल्द इस विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे |
आपकी प्रतिऊतर की प्रतीक्षा में,
सधन्यवाद,
(डॉ. अजय कुमार मिश्रा)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know