“DON'T AFRAID EVERYONE HAS RIGHT TO BECOME MDRT”

प्रत्येक क्षेत्र में हम उसे ही सफल मानते है जो उस क्षेत्र में स्थापित मानको को या तो प्राप्त करता है या फिर उससे वह कहीं आगे पहुँचता है और उत्कृष्ट भी मानते है उस क्षेत्र में. बीमा उद्योग में जहाँ एक तरफ ऐसे भी बीमा सलाहकार है जो बहुत कठिनाई से न्यूनतम लक्ष्य को प्राप्त कर वर्ष दर वर्ष अपनी एजेंसी बचाए रख पाते है वही ऐसे भी बीमा सलाहकार है जो इस क्षेत्र में स्थापित उच्च मानको को लगातार प्राप्त करते रहते है और अपने आप को श्रेष्ठ साबित करते है, हाँ यह जरुर है की इनकी संख्या नाम मात्र ही है. बीमा क्षेत्र में एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिसे हम मिलियन डालर राउंड टेबल (यम.डी.आर.टी.) Million Dollar Round Table (MDRT) के नाम से जानते है जिसकी स्थापना १९२७ में हुई थी. यह बीमा क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिये मानक प्रत्येक वर्ष घोषित करती है. इसकी महत्ता को इस तरह से समझा जा सकता है कि इसके २९ देश से ३८००० सदस्य है जो की ४५० बीमा कंपनियों से है. और यदि हाल के आकंडो को देखा जाय तो भारत देश से Million Dollar Round Table (MDRT) के सबसे अधिक सदस्य हुये है. इसका मुख्य कार्यालय यू.एस.ए. में विद्यमान है.     
Leadership, professionalism and excellence. MDRT set the standard for    knowledge, ethics and client service, challenging an industry to reach even higher.

भारत बीमा व्यवसाय में दुनिया भर में तेजी से उभरता हुआ बाजार है यही वजह है की विदेशी कंपनियों की निगाहें यहाँ पर है. यहाँ पर बीमा व्यवसाय की कितनी सम्भावना है इसी बात से लगाया जा सकता है की नवीनतम आकड़ो तक सिर्फ ४.४० प्रतिशत आबादी के पास बीमा सुरक्षा वर्ष २०१०-११ में प्राप्त है. यदि आपमे अच्छी सोच कठिन परिश्रम करने की इच्छा हो तो आप आसानी से Million Dollar Round Table (MDRT) को प्राप्त कर सकते है बल्कि इससे ऊपर की उपलब्धि को भी प्राप्त कर सकते है यह कैलेण्डर वर्ष के व्यावसायिक प्रदर्शन पर आधारित होता है. यानि की Million Dollar Round Table (MDRT) २०१३ की उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये वर्ष २०१२ का व्यावसायिक प्रदर्शन आधार होगा. भारत के बीमा सलाहकारों के लिये निम्न आवश्यकता है इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये:-
COUNTRY
MDRT
Commission
COT
Commission
TOT
Commission
MDRT
Premium
TOT
Premium
COT
Premium
India
818,600
2,455,800
4,911,600
3,274,400
9,823,200
19,646,400
MDRT - MILLION DOLLAR ROUND TABLE (RANK-3)

COT-COURT OF THE TABLE (RANK-2)

TOT-TOP OF THE TABLE (RANK-1)

यह अपने आप में खास इसलिए भी है की इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये सच्चे प्रोफेसनल होने की जरुरत से भी कही अधिक होने की है. MDRT - Million Dollar Round Table इस श्रेणी की तीसरी नम्बर की उपलब्धि है COT-Court of the table इस श्रेणी की दूसरी नंबर की उपलब्धि है TOT-Top of the table श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है. इन उपलब्धि में से किसी भी एक को प्राप्त करने पे अंतर्राष्ट्रीय मीटिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा जहाँ पर दुनिया भर के दिग्गज बीमा सलाहकार इस उपलब्धि को प्राप्त करके आते है और अपना अनुभव शेयर करते है जिससे स्वतः ही कुशलता में और निखार प्राप्त होता है. उपलब्धि प्राप्त करने पे मिटिंग के स्थान है :-

MDRT ANNUAL MEETING
(June 9 – 122013)
Philadelphia, Pennsylvania, USA
Early Registration Deadline:  April 212013
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
TOP OF THE TABLE ANNUAL MEETING
October 9 - 122013
Scottsdale, Arizona, USA
Early Registration Deadline:  July 22 2013
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये जम कर मेहनत करना पड़ता है साथ ही साथ नये प्लानिंग की भी जरुरत होती है और इन सब से उठकर आप को सिर्फ यह सोचने की जरुरत मात्र है कि मै इसे प्राप्त कर सकता हूँ, तो आप स्वतः ही इसके लिये क्रियान्वित हो जाते है. यह इसलिए भी खास है की कुल बीमा सलाहकारों में से ०.०५ प्रतिशत से भी कम लोग इस उपलब्धि का आनंद ले पते है. इसको प्राप्त करने के लिये मात्र दो माह का अवसर शेष है. आल दी बेस्ट (All the Best)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने