मेटलाइफ ने की विलंबित मासिक आय योजना की शुरूआत

मेटलाइफ विलंबित मासिक आय योजना मेट लाइफ कि तरफ से गारंटी* एक मासिक आय आप और आपके फॅमिली के लिये आपके काम न करने के वर्षों के लिये आपको यह आजादी देता है कि आप कितनी आय प्राप्त करना चाहते है मेट लाइफ उसकी गारंटी देता है. यह प्लान पॉलिसी अवधि के अंत तक या पॉलिसी होल्डर कि मृत्यु तक प्रत्येक वर्ष बोनस का भी भुगतान करता है

प्लान के लाभ:

• गारंटी मासिक नियमित आय जो कि आप द्वारा चुना जाता है स्थापना के समय और मैच्योरिटी तक आप को देय हो जाता है
नामिनी को गारंटी डेथ लाभ मिलता है आपके द्वारा चुने गये मासिक प्रीमियम का २४ गुना, साथ में बोनस भी
• बोनस के रूप में बदती हुई आय

प्लान एक नजर में :

न्यूनतम/अधिकतम प्रवेश आयु १८ वर्ष/५५ वर्ष (अंतिम जन्मवर्ष)
अधिकतम मैच्योरिटी आयु ८५ वर्ष
पॉलिसी अवधि २०/२५/३० वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि ५/७ वर्ष
प्रीमियम मोड वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, तिमाही एवं मासिक
न्यूनतम मासिक आय `4000
बीमा धन पॉलिसी अवधि २० वर्ष के लिये : १२० गुना मासिक आय का
पॉलिसी अवधि २५ वर्ष के लिये : १८० गुना मासिक आय का
पॉलिसी अवधि ३० वर्ष के लिये : २४० गुना मासिक आय का
लाभ अवधि १०/१५/२० वर्ष

लाभ:

उत्तरजीविता (Survival) लाभ:

१० वी पॉलिसी अवधि पूर्ण होने से पॉलिसी मैच्योरिटी होने तक (पॉलिसी चालू होने कि स्थिति में ):
बदती हुई मासिक नियमित आय = गारंटी मासिक आय जो पॉलिसी के प्रारंभ होने से पूर्व चुना गया था + (जमा किया हुआ बोनस १० वी वर्ष पॉलिसी के अंत तक/ (भुगतान अवधि लाभ *१२)
१० वी पॉलिसी वर्ष के पश्चात नियमित मासिक आय
कैश बोनस (यदि कोई हो) ११ वी पॉलिसी वर्ष से अंतिम पॉलिसी अवधि तक
यदि पॉलिसी होल्डर कि मृत्यु तब होती है जब वह उत्तरजीविता लाभ (Survival Benefit) मिलना प्रारम्भ हो जाता है, तो मासिक आय जरी रहती है नामिनी को मैच्योरिटी दिनांक तक

मैच्योरिटी लाभ : यदि पॉलिसी चालू रहती है तो टर्मिनल बोनस (यदि कोई हो) अंतिम नियमित मासिक भुगतान के साथ दिया जायेगा
साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Simple Reversionary Bonuses) :
यदि कोई हो तो पॉलिसी होल्डर को प्रदान किया जायेगा (सिर्फ चालू पालिसियों पर)
कैश बोनस : यदि कोई हो तो पॉलिसी होल्डर को प्रदान किया जायेगा (सिर्फ चालू पालिसियों पर)

टर्मिनल बोनस :

यदि कोई हो तो पॉलिसी होल्डर को प्रदान किया जायेगा (सिर्फ चालू पालिसियों पर)

मृत्यु लाभ : यदि पॉलिसी अवधि १० वर्ष पूर्व होने के पहले मृत्यु होती है तो २४ गुना मासिक आय का साथ ही साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Simple Reversionary Bonuses) नामिनी को देय होगा. मासिक आय चुने गये अवधि तक नामिनी को देय होगा. साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Simple Reversionary Bonuses)/ कैश बोनस, १० वर्ष पालसी अवधि के पश्चात देय होगा.

पॉलिसी समाप्त हो जायेगी अंतिम मासिक आय टर्मिनल बोनस के भुगतान के पश्चात (यदि कोई हो) के पश्चात

यदि १० वर्ष पॉलिसी अवधि पूर्ण होने के पश्चात मृत्यु होती है तो २४ गुना मासिक आय का भुगतान तुरंत कर दिया जायेगा. इसके आलावा नामिनी को मासिक आय मिलती रहेगी पॉलिसी मैच्योरिटी तक. मैच्योरिटी होने पर नामिनी को टर्मिनल बोनस अंतिम किस्त के भुगतान के साथ नामिनी को कर दिया जाता है पॉलिसी को कैश बोनस भी प्रदान होगा (यदि कोई हो)

गारंटी सरेंडर वैल्यू: यदि तीन वर्ष तक प्रीमियम अदा किये गये है तो सरेंडर वैल्यू रुपया ० से ३० प्रतिशत कुल अदा किये गये प्रीमियम का होगा. अतिरिक्त प्रीमियम को छोड़कर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने