जिस तरह से हम नित् नये अविष्कारो की तरफ़ अग्रसर हो रहे है और नई बुलंदियों को प्राप्त कर रहें है ठीक उसी तरह से हमारे जीवन में जोखिम कि विद्यमानता न केवल बढने लगी है बल्कि कई कई मामलो में वास्तविकता अत्यंत ही भयावह देखने को मिलती है | इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता होती है कि वह अपने जीवन में कुछ खोये न बल्कि प्राप्त करें और खास कर वित्तीय व्यवस्थायें को लेकर | पर हमेशा अपनी सोच के अनुरूप चीजे नही होती कई बार लोगों को विषम परिस्थिति का सामना भी करना पड़ता है | इन्ही सब समस्यायों के उत्थान के लिये जीवन बीमा का विकास हुआ, और आज के आधुनिक युग में यह न केवल प्रत्येक इंसान की जुबान पर है बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति की प्रमुख जरूरतों में जुड़ चूका है | आज भारत देश में विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा पालिसियाँ २४ जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध है और लोग त्वरित रूप से उसका उपयोग कर रहे है | यदि पूरे मार्केट का आकलन किया जाय तो एंडोवमेंट, मनीबैक, चाइल्ड जीवन बीमा उत्पाद की खासी लोकप्रियता है | यदि यूलिप जीवन बीमा उत्पाद की बात की जाय तो आम लोगों द्वारा व्यापक रूप से, कठिन परिश्रम से कमाया हुआ धन, इस उत्पाद के माध्यम से खोने की वजह से लोगों में आज इस तरह के बीमा उत्पाद को लेकर विरोधाभास विचार बन चूका है जिसका खामियाजा सभी उठा रहे है चाहे वो जीवन बीमा अभिकर्ता हो, बीमा कंपनिया हो, बीमा नियंत्रक इकाई हो या फिर स्वयं में ग्राहक |

आप सब लोगों के सम्मुख भारतीय जीवन बीमा निगम का जीवन साथी ज्वाइंट लाइफ बीमा उत्पाद का विवरण प्रस्तुत कर रहे है जो बाजार में अधिक पापुलर तो नही है और शायद बहुत कम ही लोग होंगे जिन्होंने ये बीमा पॉलिसी ले राखी होगी | पर वास्तविकता यह है कि यदि आप एक बीमा पॉलिसी के माध्यम से अपनी और अपनी वाइफ का बीमा एक साथ लेना चाहते है तो इस पॉलिसी से अच्छा विकल्प कुछ हो ही नही सकता है | जीवन बीमा कम्पनियाँ इस तरह के जीवन बीमा उत्पाद को प्रमोट इस लिये नही करती क्योकि साधारणतया महिलाओ के जीवन के चुनाव में अधिक सावधानी बरतने की जरुरत होती है और इस बीमा उत्पाद में रिस्क भी दुगुना होता है यानि कि यदि आप दो लाख का बीमा धन लेते है तो रिस्क कवर चार लाख का मिलेगा २ लाख का आपके जीवन पे और दो लाख का आपके वाइफ के जीवन पे | आइये देखते है क्या खास है इस उत्पाद में:-

क - एक पॉलिसी में दोनों का बीमा (पति-पत्नी)

ख - दो लाख के बीमा धन के प्रीमियम पर चार लाख का जोखिम कवर (दो लाख पति और दो लाख पत्नी का बीमा)

ग - मृत्यु लाभ – किसी एक की मृत्यु पर बीमा धन की वापसी और आगे के सारे प्रीमियम माफ तथा मैचोरिटी पर बीमाधन, बोनस और फ़ाइनल एडीसन बोनस : दोनों के मृत्यु एक साथ होने पर – बीमाधन, बोनस और फ़ाइनल एडीसन बोनस (यदि लागू हो) |

घ - पूर्णावधि लाभ –  बीमा धन, बोनस और फ़ाइनल एडीसन बोनस देय |

च - यदि बीमित चाहे तो पलिस सरेंडर कर सकते है

एक उदहारण से समझते है :-

Product Details

Husband Age
30 Years
Wife Age
26 Years
Average Age
28 Year
Sum Assured
2,00,000
Policy Term
21
Payment Term
21
Premium Annual (Including ADB Rider)
10651
ADB Rider Rate
Rs.2 Per Tthousand

आम आदमी को सिर्फ जीवन बीमा उत्पाद लेने के पीछे एक ही वजह होती है कि वह प्राथमिक तौर पर यह जानना चाहता है कि उसे रिटर्न कितना प्राप्त होगा उसके पश्चात वह बीमा सुरक्षा कि बात करता है इसीलिये हमने इस उत्पाद में रिटर्न भी प्रदर्शित किया है जो आपको पॉलिसी लेने के लिये सहायक सिद्ध होगा यहाँ यह बता देना अत्यंत ही आवश्यक है कि साधारणतः जीवन बीमा उत्पाद (ट्रेडिशनल) में ३से ६ प्रतिशत रिटर्न प्राप्त होता है |

 Maturity Benefits
Sum Assured
200000
Bonuses Rs. 48 Per thousand
201600
Final Addition Bonus Rs. 100 per Thousand
20000
Total
421600


Premium Paid
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
-10651
Total Maturity  Amount
421600
Internal Rate of Return
5%

 उपरोक्त वर्णित विवरण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यदि आप जीवन बीमा उत्पाद लेना चाहते है तो इस उत्पाद से अच्छा विकल्प हो ही नही सकता साथ ही इसे आप को तुरन्त ले लेना चाहिये क्योकि हो सकता है कि नये उत्पाद जो कि बीमा बिनियामक एव विकास प्राधिकरण के नये नियमों के तहत सारे ट्रेडिशनल उत्पाद जारी होने है उसमे जीवन बीमा निगम भी आपसे सेवाकर चार्ज करे | यह नियम अक्टूबर माह से प्रभावी है जिसमे सारे ट्रेडिशनल उत्पाद परिवर्तीत हो जायेंगे | यदि आपको कोई जानकारी इस उत्पाद के बारे में प्राप्त करनी हो तो आप हमें मेल कर सकते है हमारी मेल आई डी है drajaykrmishra@gmail.com | आप को जानकर यह ताज्जुब होगा कि भारतीय जीवन बीमा बाजार में मात्र दो ही कंपनिया है जो इस तरह का उत्पाद प्रचालन में रखी हुई है एक है भारतीय जीवन बीमा निगम जिसके उत्पाद का विवरण यहाँ प्रस्तुत किया गया है और यह बीमा उद्योग में अपने श्रेणी में बेस्ट उत्पाद है और दूसरी कंपनी है जिसके पास इस श्रेणी के उत्पाद है बजाज अलिंज़ जीवन बीमा कंपनी |

3 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने