जीवन बीमा उद्योग में नित् नये–नये जीवन बीमा उत्पाद बाजार में जीवन बीमा कम्पनियाँ लाती रहती है, बच्चों के लिये लगभग समस्त बीमा कंपनियों के पास बीमा उत्पाद उपलब्ध है और लोग बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने लिये जीवन बीमा उत्पाद लेते है. पर कई बार देखा जाता है कि सम्पूर्ण जानकारी न होने से वो अच्छा उत्पाद का चुनाव नही कर पाते नतीजन उन्हें कम लाभदायक उत्पाद मिल जाता है. हमने बीमा उद्योग में उपलब्ध समस्त बीमा उत्पाद (बच्चों के लिये) के अध्ययन के पश्चात उद्योग के श्रेष्ठकर बीमा उत्पाद में से एक का विवरण यहाँ प्रस्तुत कर रहें है, निसंदेह यह आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगा अपने बच्चों के लिये बीमा उत्पाद का चुनाव करने में.
बीमाकर्ता – सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड
बीमा उत्पाद – सहारा वात्सल्य जीवन बीमा (पारंपरिक पॉलिसी)
आइये जानते है कि क्यू यह बीमा उत्पाद खास है:-
1. यह उत्पाद ३.१५ गुना से लेकर ३.५५ गुना तक बीमा धन का जोखिम वहन करता है जो कि अन्य किसी उत्पाद में अत्यंत ही दुर्लभ है. (राइडर के साथ)
2. इस उत्पाद में १.५ प्रतिशत से ३ प्रतिशत तक प्रीमियम छूट उपलब्ध है जो कि अन्य किसी उत्पाद से इसे अलग करती है.
3. इस बीमा उत्पाद में किसी भी धनराशि तक बीमा धन लिया जा सकता है जैसे २६१४५० रूपये.
4. इस उत्पाद में प्रीमियम की गड़ना बच्चे की उम्र के आधार पर की जाती है पर जोखिम उसके अभिभावक का वहन होता है जिसकी वास्तव में जरुरत होती है.
5. इस उत्पाद में ग्यारंटीड बोनस प्राप्त होता है.
6. यदि किसी वजह से पॉलिसी पेड-अप अर्थात ३ वर्षों के पश्चात प्रीमियम भुगतान में पॉलिसी धारक सक्षम नही होता है तो ऐसे में भी उसे अच्छा लाभ उसके दिये गये प्रीमियम और बीमा धन के अनुपात में प्राप्त होता है.
7. पॉलिसी धारक कि आकस्मिक मृत्यु पर तुरन्त कंपनी बीमाधन एवं उस समय तक जारी बोनस उसके नामिनी को दे देती है. (पॉलिसी धारक कि मृत्यु की दशा में)
8. तथा उस वर्ष से लेकर बीमा धन का १०% प्रत्येक वर्ष नामिनी को बच्चे की आयु १८ वर्ष होने तक देती रहती है. (पॉलिसी धारक कि मृत्यु की दशा में)
9. बीमाधन का २० प्रतिशत पॉलिसी के १९ वर्ष, २५% पॉलिसी के २० वर्ष, २५% पॉलिसी के २१ वर्ष एवं ३० प्रतिशत २२ वर्ष भी प्रदान करती है. (पॉलिसी धारक कि मृत्यु की दशा में)
10. पॉलिसी में पूर्णावधि भुगतान उस समय मिलना आरंभ होता है जब कि सही मायने में बच्चों के लिये उसकी जरुरत होती है बोनस एवं बीमाधन. (पॉलिसी अवधि के पूर्णावधि पर)
क्या है इस उत्पाद में खामिय:-
1. इस उत्पाद में बोनस दर अपेक्षाकृत कम है,
2. बच्चों के लिये होते हुये भी यह बच्चों के जीवन का जोखिम वहन नही करती
क्या करें:- यदि आप बच्चों के लिये एक अच्छा जीवन बीमा उत्पाद लेना चाहते है तो इससे अच्छा जीवन बीमा उत्पाद आपको अन्य कहीं नही मिलेगा. चूँकि आय घर के अभिभावक द्वारा कि जाती है और उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर आर्थिक क्षति होती है अतः बच्चों के जीवन पर जोखिम के बजाय उन पर जोखिम वहन किया जाना मुख्य वजह है एवं बोनस दर कम होने से, और उपलब्ध अन्य लाभ को देखते हुये यही कहा जा सकता है कि यह पॉलिसी अवश्य ही ले लेनी चाहिये. अभी हाल ही में बीमाकर्ता ने इस पॉलिसी को लांच किया है आने वाले वर्षों में इसके बोनस दर के वृद्धि की सम्भावना भी है. इस उत्पाद की अधिक जानकारी के लिये बीमा कर्ता की वेब साईट देखें.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know