जीवन बीमा का एक मूल सिद्धांत है कि यह तभी कार्य करेगा, अर्थात आपको निश्चितता प्रदान करेगा, यदि आप समय से नवीनीकरण प्रीमियम का भुगतान करें | यदि आप ऐसा नहीं करते है, तो यह न केवल आपके लिए सही नहीं होगा, बल्कि बीमा कंपनी और बीमा सलाहकार दोनों इससे प्रभावित होते है | आप द्वारा समय पे प्रीमियम न देने से आपका जोखिम कवच भी समाप्त हो जाता है | समय पे बीमा का नवीनीकरण प्रीमियम जमा न करने के अनेको कारण हो सकते है मसलन:-
बीमा सलाहकार द्वारा आपको याद न दिलाना |
आपका अत्यधिक व्यस्त होना और प्रीमियम का भुगतान करना भूल जाना |
आपका अपने शहर में न होना |
आपके पास पैसे का अभाव होना |
बीमा कार्यालय का दूर होना |
जब भी आप प्रीमियम का भुगतान समय पे नहीं करतें है, तो आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है जिससे आप उससे मिलने वाले लाभों से वंचित हो जाते है जैसे, जोखिम सुरक्षा की समाप्ति, पॉलिसी पर बोनस न मिलाना, प्रीमियम का जब्तीकरण (कुछ निश्चित समय तक), मनीबैक धनराशी का न मिलना इत्यादि | यहाँ तक की आप द्वारा अब तक दिए गए प्रीमियम का महत्व लगभग न के बराबर हो जाता है | ऐसे में जब आप नई पॉलिसी लेते भी है तो उसका प्रीमियम राशि भी पह्ले से अधिक हो चूका होता है | बीमा पॉलिसी में लाभ तभी अच्छा मिल सकता है (ट्रेडिशनल और यूलिप दोनों के सन्दर्भ में ) जब बीमा पॉलिसी लम्बी अवधि (लगभग 15 वर्षो) की हो और उसका नवीनीकरण प्रीमियम नियमित समय पर जमा किया जाय | कोई भी पॉलिसी समय से पह्ले समाप्त नहीं करनी चाहियें, न ही पॉलिसी सरेंडर की जानी चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो आपको नुकशान उठाना पड़ सकता है |
यदि आप समय पे नवीनीकरण प्रीमियम भुगतान करते है तो उससे अनेको लाभ प्राप्त होते है | जो आपके लिए आपके बीमा सलाहकार के लिए और आपके बीमा कंपनी सभी के लिए हितकर साबित होता है | लाभ निम्न रूप में प्राप्त हो सकतें है :-
आपका जोखिम सुरक्षा जारी रहता है |
आपकी पॉलिसी पर बोनस का निर्धारण होता रहता है |
आपको आयकर में छूट मिलती रहती है (दिए गए प्रीमियम पर) |
बीमा कंपनी आपकी हिस्सेदारी से बेहतर बोनस का निर्धारण कर सकती है |
पॉलिसी लैप्स नहीं होती |
आपके प्रीमियम का जब्ती करण नहीं होता |
यूलिप पालिसियों में आपको शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव का लाभ मिलता रहता है |
बीमा सलाहकार की आय नियमित प्राप्त होती रहती है |
स्वयं को एवं आश्रित परिवार को निश्चिन्तता रहती है |
अतः तय सीमा पर नवीनीकरण प्रीमियम का भुगतान अवश्य करें | आज प्रीमियम भुगतान के अनेको माध्यम उपलब्ध है उनका प्रयोग करें और जीवन बीमा पॉलिसी का समुचित लाभ उठायें | हाँ इस बात का जरुर ध्यान रखें यदि नवीनीकरण प्रीमियम आप बीमा सलाहकार के माध्यम से जमा करवा रहे है तो प्रीमियम भुगतान की रसीद लेना न भूले | समय पर भुगतान करने पर दावे में भी कोई समस्या नहीं आती |
“So, never forget to pay your premium to your insurer – Enjoy the advantages of Life Insurance”
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know