बीमा बिनियामक एवं विकास प्राधिकरण के ट्रेडिशनल जीवन बीमा उत्पाद के नये नियमों के अंतर्गत जो कि 1 जनवरी 2014 से प्रभावी हो रहे है नये पॉलिसी धारको से Life Insurance Corporation of India सेवाकर (Service tax) वसूल करेगा | यूलिप पालिसियों पर सेवाकर सेवाकर 12.36 फीसद की दर से देय होगा। जबकि अन्य पलिसिओं पर ३.०९% की दर से देय होगा | अब तक एलआइसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) की पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों को सर्विस टैक्स नहीं देना होता था। मगर, 1 जनवरी से उन्हें भी सर्विस टैक्स देना होगा।  31 दिसंबर तक पॉलिसी लेने वालों और उससे पूर्व के पॉलिसीधारकों के प्रीमियम की धनराशि में तो कोई वृद्धि नहीं होगीमगर जनवरी या उसके बाद पॉलिसी लेने पर सर्विस टैक्स का भुगतान करना होगा |

साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा अभिकर्ताओ को प्राप्त होने वाले कमीशन पर भी सेवाकर लगेगा जो अभी तक नही था जिससे एक बड़ा प्रभाव बीमा अभिकर्ताओं पर पड़ने की सम्भावना लगाईं जा रही है |

सर्विस टैक्स (Service Tax)

उदहारण के तौर पे यदि समझा जाय तो, अगर कोई ग्राहक एक लाख रुपये की पॉलिसी लेता हैतो उसे हजार रुपये प्रीमियम के देने होंगे। इसमें से 4500 रुपये निवेश और 500 रुपये रिस्क कवर के होंगे। सर्विस टैक्स रिस्क कवर के 500 रुपये पर 12.46 फीसद की दर से देय होगा। 500 रुपये के रिस्क कवर पर यह धनराशि 62.30 रुपये बैठेगी |

सेवाकर भारत सरकार के सेवाकर विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष सुनिश्चित किया जाता है जिसे वित्त मंत्री बजट के दौरान सार्वजनिक करता है जीवन बीमा उद्योग पर 35 % तक सेवाकर लगाना प्रस्तावित है | सेवाकर से प्राप्त धन भारत सरकार अपने प्रयोग में लाती है |


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने