एगॉन रेलिगेयर फ्लेक्सी मनी बैक प्लान
एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस ने फ्लेक्सी मनी बैक प्लान की शुरूआत की है इस योजना के अनुशार जो पालिसीधारक शेयर बाजार में निवेश से डरते थे उनके लिये साधारण गारंटी युक्त बीमा उत्पाद है इस योजना के अंतर्गत अदा किये गये प्रीमियम अवधि के पश्चात भी बड़ी हुई अवधि तक रिस्क कवर होता है पहले वर्ष से ही बोनस एकत्रित होता है और समय समय पर मनी बैक के रूप में आय प्राप्त होती है
मैच्योरिटी लाभ के अतिरिक्त.
लाभ:
• जीवन बीमा कवर प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत के बाद भी जारी है.
• अतिरिक्त आकस्मिक मृत्यु लाभ.
• बोनस प्रथम वर्ष के बाद देय
• नियमित अंतराल पर आय
• तीन तरह के पॉलिसी अवधि चुनने कि आजादी जो आपकी फानेंसियल आवश्यकता को पूरा करें
• पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर १००% बीमाधन के साथ अर्जित बोनस देय
पात्रता एवं शर्तें :
प्रवेश आयु
न्यूनतम – 90 दिन पूर्ण, जोखिम का प्रारंभ ७ वर्ष कि आयु से
अधिकतम – 60वर्ष अंतिम जन्म दिनांक 14 वर्ष पॉलिसी अवधि के लिये
58वर्ष अंतिम जन्म दिनांक १७ वर्ष पॉलिसी अवधि के लिये
5४वर्ष अंतिम जन्म दिनांक २१ वर्ष पॉलिसी अवधि के लिये
अधिकतम मैच्योरिटी आयु
75 वर्ष अंतिम जन्म दिनांक

न्यूनतम बीमाधन
`1,00,000
पॉलिसी अवधि 14/17/21 वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि 10/12/15 वर्ष के लिये 14/17/21 वर्ष
प्रीमियम मोड वार्षिक, अर्धवार्षिक एवं मासिक
मैच्योरिटी लाभ : पॉलिसी अवधि के अंत में आप हक़दार होगे ४०% बीमा धन का साथ में बोनस एवं टर्मिनल बोनस
मृत्यु लाभ : दुर्भाग्य पूर्ण मृत्यु होने के अवस्था में बीमा धन या पेड अप बीमाधन साथ में अर्जित बोनस और टर्मिनल बोनस (यदि कोई हो) देय
यदि मृत्यु पॉलिसी धारक कि आयु ७ वर्ष पूर्ण होने के पहले हो जाती है तो प्राप्त समस्त प्रीमियम वापस कर दिया जायेगा
यदि मृत्यु दुर्घटना कि वजह से होती है तो नामिनी को अतिरिक्त लाभ के रूप में बीमाधन प्राप्त होगा और यह तभी देय होगा जब मृत्यु के समय पॉलिसी होल्डर कि आयु १८ वर्ष या उससे अधिक होगी

पॉलिसी सरेंडर : यदि पॉलिसी ३ पूर्ण वर्ष तक चालू रहे है तो पॉलिसी सरेंडर कि जा सकती है
पॉलिसी लोन : लोन उपलब्ध है ४ पॉलिसी वर्ष से

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने