जलालपुर अम्बेडकर नगर। नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल किए जाने पर कांग्रेस पार्टी देशभर में केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में जलालपुर कस्बे में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव बृजेश सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

बृजेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मुद्दा असल में देश में बढ़ती महंगाई, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, बेरोजगारी और सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाने की साज़िश है। उन्होंने कहा, "जब इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से करोड़ों रुपये चंदे में मिलते हैं, तब ईडी को भनक तक नहीं लगती। 50 करोड़ रुपये लेकर एक वैक्सीन कंपनी को ठेका दे दिया जाता है, और बाद में पता चलता है कि वही वैक्सीन हार्ट अटैक का कारण बन सकती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उस सर्टिफिकेट से गायब कर दी जाती है।"


उन्होंने आरोप लगाया कि 16 लाख करोड़ रुपये के कॉरपोरेट लोन माफ कर दिए जाते हैं, फिर भी जांच एजेंसियां चुप रहती हैं। बृजेश सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि "यह कैसी पारदर्शिता है कि ढाई सौ करोड़ रुपये बीफ कंपनी से चंदा लिया जाता है और ईडी को फिर भी कोई जानकारी नहीं होती?"

प्रियंका गांधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए आम जनता से भी जुड़ने की अपील की है और कहा कि जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों को पीछे धकेलकर राजनीतिक बदले की भावना से विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है।

यह धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा और पार्टी इसके माध्यम से सरकार की कथित तानाशाही और एजेंसियों के दुरुपयोग का विरोध करती रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने