मथुरा । बुधवार को पुलिस चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र की कॉलोनी आनंद धाम स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र फेरारी के आवास पर नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन मथुरा की कमेटी का भव्य सम्मान किया गया,कार्यक्रम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र उर्फ मथरी ठाकुर और प्रवीन चौहान ने बार के अध्यक्ष प्रदीपl कुमार शर्मा सचिव शिवकुमार लवानिया को बुक्के देकर,पटुका पहनाकर,स्मृति चिन्ह और राम मंदिर की छवि भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, सचिव शिवकुमार लवानिया ने कहा अधिवक्ताओं के हित में वह निरंतर lकार्य करते रहेंगे। पूर्व में नवीन अधिवक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए काफी परेशान रहते थे। इस वर्ष बार कार्यालय पर काउंटर खोल दिया गया है। जिससे अधिवक्ताओं को इधर उधर नहीं भागना पड़े। काउंटर पर सारे कागजात ले लिए जाएंगे और lरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए प्रयागराज हाइकोर्ट भेज दिए जाएंगे। अनैतिक कार्यों में लिप्त अधिवक्ताओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट विष्णु कुमार शर्मा, एडवोकेट बृजेश कुमार गौतम, एडवोकेट राजेंद्र फेरारी,एडवोकेट विष्णु जसावत आदि मौजूद रहे।
बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचितl कमेटी का भव्य सम्मान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know