आज नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का की एक बैठक पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के कार्यालय पर हुई जिसमें आगामी 31 दिसंबर 2024 को लखनऊ में होने वाली नशामुक्त महिला फ़ुल मैराथन दौड़ की तैयारी की समीक्षा की गई । इस बैठक की समीक्षा में यह आंकलन किया गया कि इस नशामुक्त महिला मैराथन में लगभग एक लाख से भी ज़्यादा लोग शामिल होंगे जिसमे आधे से अधिक महिलाएं होंगी । बीस हज़ार वालिंटियर होंगे जो मैराथन दौड़ में शामिल सभी महिलाओं की सुरक्षा में रहेंगे बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पारख महासंघ व नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि इस नशामुक्त महिला मैराथन का उद्देश्य आगामी आने वाले नए वर्ष में नई पीढ़ी के लोगों को नशे की शुरुआत करने से रोकने का है हम सब लोग चाहते है कि भारत का बच्चा बच्चा नशे से दूर रहे जिससे नशे से होने वाली हर साल लगभग बीस लाख लोगों की मौतों को रोका जा सके। इस नशामुक्त महिला फ़ुल मैराथन दौड़ में शिक्षक एसोसिएशन , डॉक्टर एसोसिएशन , लायर्स एसोसिएशन , रियल स्टेट एसोसिएशन , पटरी दुकानदार एसोसिएशन, व्यापार मंडल व सर्राफ़ा एसोसिएशन, भट्ठा एसोसिएशन ,किराना एसोसिएशन , किन्नर समुदाय व ब्रास बैंड एसोसिएशन ,निर्माण कार्य ठेकेदार एसोसिएशन विद्यालय प्रबंधक समिति एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा सहयोग ससे 25 लाख रुपए तक का पुरुस्कार दिया जा रहा है । कौशल किशोर ने आज की बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्तर की ये नशामुक्त महिला मैराथन सबसे अधिक पुरुस्कार वाली मैराथन दौड़ है इतना अधिक पुरुस्कार किसी भी मैराथन दौड़ में नहीं दिया जाता है इस मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य है कि हिंदुस्तान का प्रत्येक लड़का और लड़की रोज दौड़ लगायें जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एवं गृह मंत्री अमित शाह जी आज़ादी के सौ साल पूरे होने पर सन 2047 तक नशामुक्त परिवार व नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प पूरा हो सके । इस नशामुक्त मैराथन में सहयोग करने वाले सभी एसोसिएशन व सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन किया।

युक्ता पांडेय 
(मीडिया प्रभारी)
नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का एवं पारख महासंघ

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने