राजकुमार गुप्ता 
 आज गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा में श्री कृष्णा जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा फलाहारी ने शिकागो मैं रहने वाले भारतीय प्रशांत त्यागी भारद्वाज जी को शिकागो  का अध्यक्ष बनाया है, उन्होंने कहा कि इन महान भावों के जुड़ने से श्री कृष्णा जन्मभूमि संघर्ष न्यास का मंदिर की लड़ाई और अच्छी तरह लड़ सकेंगे.उन्होंने बताया कि प्रशांत भारद्वाज जी अच्छे भारतीय नागरिक हैं जो काफी दिन पहले अमेरिका में बस गए थे, इनके जुड़ने से न्यास में भारतीय एनआरआई की संख्या बढ़ेगी, और सभी सनातनी कृष्ण भगवान मंदिर के लिए प्रयासरत हैं. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि यह संघर्ष न्यास कई देशों में चल रहा है, उन्होंने बताया कि मुगल शासको द्वारा तलवार के दम पर हमारे हिंदू मंदिर पर कब्जा कर लिया गया था लेकिन अब हम न्यायालय सहयोग से यह लड़ाई अवश्य जीतेंगे, प्रशांत त्यागी जी ने कहा है कि 23 जनवरी को होने वाली धर्मसंसद में देश-विदेश के सभी सनातन हिंदू आएंगे और अपनी विचार विमर्श करेंगे, संत सभा में श्री कृष्ण जन्म मंदिर की मुक्ति की मांग रखेंगे. इस अवसर पर प्रशांत त्यागी जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर मथुरा में था, उसको मुगल शासको द्वारा जबरन तोड़ा गया,अतिक्रमण किया गया,यह संपूर्ण विश्व जानता है, उन्होंने कहा कि भारतीय सनातनियों को योगी मोदी जी के राज में अब बहुत बड़ी उम्मीद जगी है, सभी सनातनी चाहते हैं कि न्यायालय के द्वारा जल्द से जल्द हिंदू मंदिर का फैसला आए. दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि हिंदू मंदिर के जो प्राचीन साक्ष्य थे वह सब न्यायालय जमा कर दिए. उनको न्यायालय में पूरा भरोसा है, न्यायालय द्वारा फैसला साक्ष्यों के आधार पर  हिन्दू मंदिर पक्ष में आएगा. उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज पर बिजली का बिल भी नहीं है, पानी का बिल भी नहीं है जिससे वह दिखा सके कि यह मंदिर से पहले मस्जिद बनी थी.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने