राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।कान्हा माखन विद्यालय परिवार द्वारा दिनांक 19.12.2024 को विद्यालय की ओमेक्स, वृन्दावन शाखा के सफलतापूर्वक प्रथम वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में "अमरत्या" वार्षिकोत्सव का आयोजन कान्हा माखन मिलिनियम स्कूल, ओमेक्स, वृन्दावन में आयोजित कर रहा है। वार्षिक उत्सव में लगभग एक हजार छात्र-छात्राएँ अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर कला प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय में नृत्य व संगीत के माध्यम से समाज से जनता तक पहुँचने का प्रयास बनाने का यथोचित प्रयास किया गया है। जैसे- गणेश वन्दना, सुरिली बरसात, ध्यान की धुन, मेरा नाम जोकर एवं वेस्टर्न डांस इत्यादि के माध्यम से नृत्य शैली व विशेष संस्कृति का परिचय, सुर-ताल, राग नृत्य से संगीत के सुरों का ज्ञान के द्वारा हिन्दु देवी देवताओं के प्रति आस्था प्रदर्शित की गई एवं बच्चों अनेकों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं विद्यालय की उपलब्धियों का सारांश प्रदर्शित किया गया तथा विद्यालय में गतवर्षों में किये गए कार्यक्रमों की एक झलक भी दर्शायी गयी है। कार्यक्रम की श्रृंखला में इंद्रेश महाराज, कीर्ति किशोरी अनन्त विरयादास (अक्षयपात्र), एच.जी. पंचागुदा प्रभु (अध्यक्ष इस्कॉन टेम्पल वी.बी.एन.), डॉ० अरविन्द कुमार (एस.पी. सिटी, मथुरा), पूजा सिंह (आर.टी.ओ. मथुरा), संजय गोस्वामी (सेवा अधिकारी राधा बल्लभ मन्दिर), डॉ० हेमन्त जास, श्रीमति आशा, प्रशान्त मीरा, ललित (केशव धाम), रामकिशन अग्रवाल (बसेरा वाले), डॉ० हिमान्शु जैन (एम.एस. ई.एन. टी.) प्रबंध निदेशक स्पंदन हॉस्पीटल, एल. के. माथुर (एक्स- कार्यकारी निदेशक आई.ओ.सी. एल.), डॉ० अमित गुप्ता एण्ड योगिता गुप्ता (आर. के. एम.एस.) एवं कमलेश कुमार पाण्डेय (असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी) इत्यादि गणमान्य विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या लिजा रॉय मलिक ने विद्यालय परिवार की उपलब्धियों व आगामी नवीन योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। साथ ही अन्य शाखाओं से उपस्थित सम्मानित प्राचार्यो का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल मनीष अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल एवं ललित अग्रवाल एवं कान्हा माखन परिवार के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने