पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व संध्या में टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में "गुड गवर्नेंस" पर निबन्ध प्रतियोगिता और पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी की लिखित कविताओं पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राज नीति के आदर्श पुरुष थे। उनके विचार और कृतित्व आज भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि गुड गव र्नेंस के सिद्धान्त और वाजपेयी जी की कविताएं बच्चों को नैतिक मूल्यों और नेतृत्व कौशल के प्रति जागरूक बनाती हैं।  
विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी की कविताएं न केवल साहित्यिक दृष्टि से अद्वितीय हैं, बल्कि उनमें जीवन के गहन विचार और प्रेरणा दायक सन्देश भी छिपे हुए हैं। उन्होंने विद्या र्थियों को पण्डित वाज पेयी के व्यक्तित्व रूप से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम और नैतिकता का पालन करने का सन्देश दिया।  
 इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने निबन्ध और कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। प्रतियो गिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और पण्डित वाजपेयी की कविताओं को अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता, राशिद रिजवी, शिव शंकर गुप्ता, और अन्य शिक्षक गणो का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने छात्रों को प्रति योगिता के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।  
विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि विद्यार्थियों को देश के महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा मिलती रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने