मथुरा।प्रदेश के स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवींद्र जायसवाल द्वारा आज पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने पर उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों को अन्यत्र सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।
उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में निबंधन के उपरांत पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने एवं डीड प्राप्त करने में पक्षकार को हुई प्रताड़ना के सम्बन्ध में स्टांप तथा पंजीयन मंत्री को उनके मोबाइल पर शिकायत प्राप्त हुई। इसका संज्ञान लेते हुए मा. मंत्री द्वारा उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों (उप निबंधक / निबंधन सहायक सहित) को अन्यत्र सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. तथा प्रकरण की गहनता से जांच करने हेतु श्री निरंजन कुमार, उप महानिरीक्षक (निबंधन), अयोध्या मंडल, अयोध्या तथा श्री अविनाश पाण्डेय, नव प्रोन्नत उप महानिरीक्षक (निबंधन) को जांच अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इस संबंध में उन्होंने कहा कि विभाग योगी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महानिरीक्षक निबंधन को निर्देशित किया है कि कार्यालय के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही कर मामले की प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराएं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know