उतरौला बलरामपुर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उतरौला क्षेत्र में स्थित डुमरियागंज मार्ग पर जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधि कारी न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद उतरौला को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि एस एच 26 उतरौला से डुमरियागंज मार्ग पूरी तरह से जगह जगह पर टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग की मरम्मत करवाने एवं मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रामीणों को जोड़ने वाली मार्ग को भी आर सी सी निर्माण कराया जाए। इसी तरह उतरौला गोण्डा मार्ग भी अधिकतर जगहों पर क्षति ग्रस्त हो गया है जहाँ पर पड़ने वाले शहरों में आर सी सी सड़क निर्माण कराना अति आवश्यक है, मन का पुर मार्ग पर स्थित मधपुर से सादुल्लाह नगर को जाने वाली मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं।जिससे आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उतरौला से तुल सीपुर वाया पिपरा घाट का सड़क पूरी तरह से टूट चुका है जिसका मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है, नगर क्षेत्र से उतरौला मुंसिफ न्यायालय से होते हुए आलिफ जोत तक जाने वाली मार्ग काफी क्षति ग्रस्त हो गया है जिसका आर सी सी सड़क निर्माण कराया जाए। वही हाशिम पाराबाजार से विकास खण्ड गैड़ास बुजुर्ग तक जाने वाली मार्ग अत्यंत जर्जर हो गई है। जिसका मरम्मत कराने की मांग भी शामिल है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने