देहरी पूजन के लिये ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व आज मथुरा रवाना होगा जत्था
लखनऊ। आगामी छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में होने वाली देहरी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जत्था कल पांच दिसम्बरे प्रातः 11 बजे कर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से रवाना होगा। आज यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देहरी पूजन कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रूप देते हुये बताया कि पूजन के लिये रवाना होने वाले जत्थे में शामिल कार्यकर्ता के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कल प्रातः नौ बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेगें जहां से गुरुवार की सुबह 11 बजे मथुरा के लिये रवाना होंगे। मालूम हो कि अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा सहित कई हिन्दुवादी संगठनों सहित साधू संत यमुना जी का जल लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार की देहरी पुर जल अपर्ण कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि को जल्द से जल्द मुक्त होने का संकल्प लेकर शौर्यदिवस मनायेगें। देहरी पूजन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में देहरी पूजन कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को विस्तार से दी गयी और कार्यकर्ताओं से शान्तिपूर्ण ढंग से देहरी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया गया। आज हुयी इस बैठक में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने प्रदेश की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों से मुथुरा पहुंचने के लिये आहवान किया। वहीं इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट्टी मथुरा जिला इकाई की जिलाध्यक्ष छाया गौतम की सराहना की।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें
मोबाइल नम्बर 6393181993
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know