उतरौला बलरामपुर नगर में स्थित मुंसिफ दिवानी के संघ भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन योगेश चौधरी ने कहा कि भारत मे वकालत की गरिमा हर दौर में बना रहता है। स्वतन्त्रता संग्राम में वकीलों से अधिक योगदान किसी और पेशे से नही रहा है। स्वतंत्रता संग्राम को लेकर आज के इस युग मे मानवता वादी विचारो के लिये अधिवक्ता प्रयासरत है। यह बात अधिवक्ता दिवस पर आयोजित अधिवक्ता दिवस के शुभ अवसर पर कही। वकीलों ने हर युग मे मानवता के हितार्थ कार्य किया है, और संघर्ष में भी पीछे नही हटे।अध्य्क्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय के अधिकारी है,भारत की न्याय व्यवस्था अधि वक्ताओ के काम पर टिकी हुई है। अधिवक्ता ओ को अधिक से अधिक किताबो का अध्ययन करना पड़ता है। अधिवक्ता दिवस पर 70 वर्ष के वरिष्ठ अधि वक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव,चन्द्र देव उपाध्याय,सैय्यद इसरार हुसैन,राम सागर वर्मा,बाबू राम यादव व बृज किशोर लाल को बार ऐशोशियशन ने 49 हजार रुपये का चेक अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।कानून के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान करने वाले 15 अधिवक्ताओं जैसे शिव राम मिश्र,अब्दुल कय्यूम खां, रमेश गुप्त,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम खान,मुस्तफा हुसैन,भूपेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, वैभव चतुर्वेदी, गयासुद्दीन खान आदि लोगों को अंग वस्त्र,प्रशस्ति पत्र व मिष्ठान देकर उनको सम्मानित किया गया।बार एसोसिएशन के बाइलॉज अंग्रेजी से हिंदी रूपान्तर करने पर युवा अधिवक्ता तुलसी राम यादव को संघ के तरफ़ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री अमित कुमार श्रीवस्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्र भान मिश्र,अजीत सिंह,रवि मिश्र, शम्भू लाल गुप्त,रघुवंश सिंह, सैय्यद अनीसुल हसन,मुस्लिम खान, रमेश चतुर्वेदी,मोहिब, विनीश गुप्ता,अजित मौर्य,सोनू गुप्ता,आशीष कसौधन,निजामुद्दीन अंसारी,आरिफ सिद्दीकी,शहबाज फजल खान,आरिफ खान,सन्त राम वर्मा, अरनभ सिंह, कैश, आरिफ खान,राधे श्याम यादव,रवि गुप्त,दीपक गुप्ता अखिल श्रीवा स्तव,आलोक कुमार गुप्त,प्रवीण कुमार, दिनकर,नसीम अहमद व मारुति नन्दन सहित तमाम अधिवक्ता गण लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know