सादुल्लानगर बलरामपुर थाना सादुल्लाह नगर में स्थित ए जी हाशमी इण्टर कालेज के खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तरफ़ से उत्तर प्रदेशीय ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय खेल प्रति योगिता का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन ए जी हाशमी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अजीत श्रीवास्तव ने की। और खेल का समापन ब्लॉक प्रमुख /विकास खण्ड अधिकारी के द्वारा पुरस्कार वितरण करके किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस सब जूनियर के छात्र संवर्ग मे मोहम्मद मूसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में राहुल कुमार प्रथम सब जूनियर छात्रा संवर्ग में 800 मीटर रेस में मधु वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पर विद्या ने द्वितीय एवं रीना ओवरी डीह ने तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालक संवर्ग में मोहम्म द अदनान प्रथम स्थान पर रहे। सब जूनियर स्तर के छात्र व बालिका संवर्ग कबड्डी में ओबरी डीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर स्तर में भी बालिकाओं ने कबड्डी में प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर कबड्डी बालक मानीगढ़ा की टीम ने विजेता हासिल की। इसके अतिरिक्त लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक एवं वॉली बॉल आदि खेलो का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सैय्यद अब्दुल बारी, सैय्यद अब्दुल कारी ,इरशाद अहमद,अरशद, इसरार मोहम्मद सोहेल, मुस्त कीम अहमद, शमीम, युसूफ, हेमन्त एवं राम मूरत आदि की अहम भूमिका व सहयोग रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know