*दिव्य आशीष योग संस्थान एवं सॉरी क्लासेज द्वारा निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ*  


लखनऊ। *दिव्य आशीष योग संस्थान* एवं *सॉरी क्लासेज* के संयुक्त तत्वाधान में *10वीं* और *12वीं* बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए *फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स* एवं *बायोलॉजी* की निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। यह कक्षाएं प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाएंगी।  


*1 दिसंबर 2024* से शुरू हुई इन कक्षाओं में शहर के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महत्वपूर्ण प्रश्नों एवं विषयों की गहराई से जानकारी प्राप्त की। इस पहल का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की सफलता सुनिश्चित करना है।  


संस्थान के अध्यक्ष *आशीष* ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है। निशुल्क कक्षाओं में अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। 

 

संस्थान सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के छात्र-छात्राओं के उनके स्वस्थ शरीर और मन को योग के माध्यम से एवं अनुभवी अध्यापकों द्वारा फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स एवं बायोलॉजी की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है।


छात्रों और अभिभावकों ने इस प्रयास की सराहना की और संस्थान की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने