आज ग्राम मडिया पावर में शहीद दिवस का आयोजन काकोरी कांड के सहयोगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री हरगोविंद गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाया गया | स्वर्गीय श्री हरगोविंद गुप्ता का जनपद के ग्राम मडिया पावर में एक संभ्रांत वैश्य परिवार मेरे में जन्मे थे | बात स्वतंत्रता संग्राम गतिविधियों में स्वर्गीय पंडित श्रीराम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह के सहयोगी थे |
उन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाते हुए 2 वर्ष की सजा भी काटी थी सजा काटने का वर्ष 26 सितंबर 1925 से 6 अप्रैल 1927 तक कारागार में यातनाएं सही थी | स्वर्गीय श्री हरगोविंद जी की स्मृति में पुवाया रोड पर एक स्मृति द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है | आज के कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री हरगोविंद गुप्ता जी के परिवार में कर्नल प्रमोद गुप्ता, शरद चंद्र गुप्ता, तेजस कुमार गुप्ता,शील गुप्ता,विभांशुगुप्त विभु, सिद्धांत गुप्ता, समस्त मुड़िया परिवार |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know