उतरौला बलरामपुर नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कॉलेज के प्रांगण में अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।अलंकरण से अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।एच आर ए इण्टर कॉलेज में अलं करण समारोह 2024- 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया। इस समारोह में सर्व सम्मति से हेड बॉयज मोहम्मद रेहान, हेड गर्ल तबस्सुम को, प्रीफेक्ट बॉयज धनन्जय,प्री फेक्ट गर्ल तबस्सुम को द्वितीय (सीनियर वर्ग), ताज मोहम्मद, माही कसौधन जूनियर वर्ग को चुना गया।चार हाउस के कैप्टन और वाईस कैप्टन का चुनाव उनके ओवर ऑल पर फॉर्मेंस के अनुसार किया गया। कलाम हाउस की कैप्टन नैंसी यादव वाईस कैप्टन अनमोल कश्यप,विक्रम साराभाई हाउस के कैप्टन अशफ़ाक़ अहमद,वाईस कैप्टन इक़राअंसारी,वीर बल साहनी हाउस की कैप्टन जया सोनी, वाईस कैप्टनअर्जुन प्रसाद,सतीश धवन हाउस के कैप्टन मोहम्मद अहमद,वाईस कैप्टन इशरा खान को चुना गया। प्रबंधक डॉक्टर अंसार अहमद खान ने कहा अलंकरण समारोह के आयोजन का उद्देश्य होता है कि बच्चों में शिक्षा के साथ नेतृत्व क्षमता बढ़े और बच्चे अनुशासित रहने के गुड़ सीख सके। प्रधा नाचार्य वी के श्रीवास्तव की निगरानी में चारो हाउसो का चयन किया गया। इसमें उनके साथ शहज़ाद अयाज महताब आदि ने पूरा सहयोग किया।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने