उतरौला बलरामपुर नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इसके काउंसलर वसीम अहमद एवं सलमान अहमद के द्वारा बच्चों को प्रथम तथा द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण दिलाया गया। प्रशिक्षण में छात्र एवं छात्राओं ने गांठ बांधना, बंधन, तम्बू बनाना, ब्रिज बनाना, झण्डा बांधना, ताली बजाना, तथा विभिन्न परिस्थितियों में जीवन जीने की कला ओं का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के अन्तिम दिन अतिथियों नेशिविर का निरीक्षण किया,और गाइड से शिविर के दौरान मिलकर प्रशि क्षण की जानकारी ली। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के
प्रबंधक अंसार अहमद खान के द्वारा स्काउट एवं गाइड के प्रदेश सचिव मोहिउद्दीन सिद्दीकी एवं विद्यालय के प्रधानचार्य वी के श्रीवास्तव के द्वारा प्रशि क्षकों को शॉल एवं उपहार भेंटकर उनको सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अति थि और स्काउट गाइड के प्रदेश सचिव मोहिउ द्दीन सिद्दीकी ने कहा कि युवा राष्ट्र भक्ति,गुरु भक्ति कर अथाह ऊर्जा के स्रोत बने। स्कूल के
प्रबंधक अंसार अहमद खान ने कहा, कि बच्चे हिम्मत न हरे,अपनी बहादुर और साहसी से बच्चे ही विजय पताका फहराते हैं, एवं अपनी बुलन्दी का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, तथा पढ़ने-लिखने के अला वा दूसरे क्रिया कलापों में भाग लेना अति आव श्यक है। स्कूल के प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट हमें और दूसरों के लिए जीने की कला को सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपात काल में कैसे रहें, सीमि त संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें। इससे हमें सीख मिलती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know