बलरामपुर //प्राकृतिक घास पर खेले जाने वाले देश के गिने चुने राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताओं मे अपनी ऐतिहासिक पहचान रखने वाले बलरामपुर जनपद के महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हाकी टूर्नामेण्ट का इस वर्ष के 26 दिसम्बर से शुभारम्भ स्थानीय एम एल के पीजी कॉलेज के हॉकी फिल्ड मे आयोजन होने जा रहा है।
बताते चलें महाराजा सर बीपी सिँह स्मारक प्राइजमनी राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ सन् 1938 में हुआ था।
वर्तमान में इसे बी ग्रेड में उच्चीकृत करा दिया गया है तथा यह टूर्नामेण्ट आगामी 26 दिसम्बर, 2024 से प्रारम्भ होकर 30 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा।
इस टूर्नामेण्ट की शुरुआत बलरामपुर के तत्कालीन महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह जी की स्मृति में सन् 1938 में शुरू किया था। जमीदारी उन्मूलन के पूर्व तक यह टूर्नामेण्ट बलरामपुर राज द्वारा संचालित किया जाता था । तत्पश्चात् इसके संचालन का दायित्व नगर के गणमान्य नागरिको ने सम्माली तथा सन् 1968 तक इसका सफलतापूर्वक संचालन किया गया । इसके पश्चात् महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलरामपुर ने इसके आयोजन का दायित्व अपने हाथों मे लिया जो अभी तक उस दायित्व का निर्वहन नगरवासियों के सहयोग से कर रहा है।
बताते चलें इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेण्ट में विश्व के महानतम खिलाडी मेजर ध्यानचन्द्र जी , के०डी०सिंह बाबू, अशोक कुमार सहित दर्जनों ओलम्पिक खिलाड़ियों ने अपने खेल से गरिमा प्रदान की है।
टूर्नामेण्ट के सचिव प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय जो उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य भी है, ने बताया कि घास के मैदान पर खेले जाने वाले टूर्नामेंटों में देश में यह टूर्नामेण्ट अपना विशेष स्थान रखता है। टूर्नामेण्ट सचिव प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि टूर्नामेण्ट के सफल व व्यवस्थित संचालन हेतु आयोजन सचिव डॉ० आलोक शुक्ल, डॉ० राजीव रंजन एवं डॉ० ऋषि रंजन पाण्डेय नियुक्त किये गये है। टूर्नामेट के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी महाविद्यालय के गीडिया प्रभारी लेफ़टीनेंट (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान को दी गयी है। हॉकी फील्ड की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है अब इसे अन्तिम रूप देने का कार्य प्रगति पर है।
टूर्नामेण्ट सचिव ने कहा कि बलरामपुर हॉकी की नर्सिंरी के रूप मे मशहूर रही है नगरवासियों का हाकी के प्रति एक अलग जुनून सा रहता है। बहुत से खिलाड़ियों/अम्पायरों
आदि ने स्वयं कहा है जैसा जुनून बलरामपुर में दिखता है अन्य कहीं नही मिलता। इसी का परिणाम है कि इस प्रतियोगिता मे भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहते है। इस प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता मे विजेता को प्रथम पुरस्कार रू0 75,000.00 तथा उप विजेता को द्वितीय पुरस्कार रू0 51,000.00 प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
आयोजन सचिव डॉ० राजीव रंजन ने टूर्नामेंट में आने वाली टीमों के बारे में कहा कि इस वर्ष 2024 मेंदेश के विभिन्न हिस्सों से कुल 14 टीमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
साथ ही हाकी इण्डिया द्वारा टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है।
इस बार इस प्रतियोगिता मे
द आईटीबीपी जालंधर,अश्वनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक,यूपी आईजी एन्ड सेकरेट्री स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड,एन आर एस ए बदौड़ा हाउसनई दिल्ली,रबी रोशन हॉकी एकेडमी पटना
,श्री मेघबरन सिँह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर
,-रजिस्ट्रार रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवार्सिटी भोपाल एमपी,
नागपुर एकेडमी नागपुर,
नवाब इलेवन बलरामपुर,हॉकी एकेडमी टीकमगढ़,, एस के इमाम हॉकी अमरावती महाराष्ट्र
, पुलिस कमिश्नरेट आवादी टीम, स्टार इलेवन , बलरामपुर . सेंथिल राजकुमार जनरल तमीनाडु,
भुसावल रेलवे ब्वायज की टीमे प्रतिभाग करेगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know